गुरुग्राम: गुरुग्राम पहुंची कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने 71वें गणतंत्र दिवस पर कहा कि आज के समय देश को एकता के सूत्र में बांधने की चुनौती है. आज देश में आर्थिक और वैचारिक दोनों चुनौतियां हैं. इसलिए कांग्रेस पार्टी देश को एक सूत्र में पिरोने का प्रयास कर रही है.
कुमारी सैलजा ने दिल्ली चुनाव पर कहा कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उत्साहवर्धक है और बेहतर प्रदर्शन करेगी. इसी को लेकर कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं.
'बीजेपी सिर्फ और सिर्फ वादे और दावे करती'
यही नहीं कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ वादे और दावे करती है जिस पर दिल्ली की जनता का विश्वास भंग हो चुका है. यही नहीं आम आदमी पार्टी पर भी वार करते हुए सैलजा ने कहा की आम आदमी पार्टी लोगों को गुमराह कर रही है, लेकिन जो काम दिल्ली में कांग्रेस ने किया है वो कोई नहीं कर सकता है.
'एसवाईएल के मुद्दे पर केंद्र सरकार दोषी'
एसवाईएल मुद्दे पर कुमारी सैलजा ने कहां की बीजेपी इस मामले को लेकर बिल्कुल गंभीर नही है और केंद्र सरकार पूरी तरह से दोषी है. जो भी मुद्दा उठाया है वो कांग्रेस ने उठाया है. यदि बीजेपी वास्तव में ही एसवाईएल का समाधान चाहती है तो केंद्र में भी बीजेपी की सरकार है और हरियाणा में भी गठबंधन की बीजेपी की सरकार है तो इसका पुख्ता समाधान क्यों नहीं करती.
इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हरियाणा सरकार भी अपना पक्ष नहीं रख रही है. ऐसे में कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर वार करते हुए ये भी कहा कि बीजेपी सिर्फ और सिर्फ मीडिया में सुर्खियां बटोरने का काम करती है. धरातल पर काम नहीं करती है. आज हर वर्ग का व्यक्ति बीजेपी की रणनीति और योजनाओं के तहत परेशान है और इसका जवाब लगातार बीजेपी को जनता दे रही है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में 25 से कम छात्र वाले स्कूलों को जल्द बंद किया जाएगा- कंवरपाल गुर्जर