ETV Bharat / city

उद्योगपतियों ने बिजली मंत्री से एसीडी सिक्योरिटी मामले पर लगाई गुहार

गुरुग्राम के उद्योगपतियों ने हरियाणा के बिजली मंत्री रंजीत चौटाला से से एसीडी सिक्योरिटी मामले पर गुहार लगाई है. उद्योगपतियों ने बिजली मंत्री से बढ़ी हुई एसीडी सिक्योरिटी 8 किश्तों में लेने का आग्रह किया है.

ACD Security issue gurugram
ACD Security issue gurugram
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 5:40 PM IST

गुरुग्राम: साइबर सिटी में एसीडी यानी एडवांस कंजमशन डिपॉजिट का मामला गर्माता जा रहा है. दरअसल बिजली विभाग ने एडवांस कंजमशन डिपॉजिट चार्ज को लेकर विभाग के पास लैटर भेजकर एसीडी को वसलूने के आदेश जारी कर दिए थे. जो कि बिजली के बिलों के साथ वसूले जाएंगे.

इसको लेकर जिले के उद्योगपतियों ने पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अब बिजली मंत्री रंजीत चौटाला से गुहार लगाई थी कि कोविड-19 महामारी के चलते वैसे ही उद्योगों की हालत बुरी हो चली है अब ऐसे में बिजली विभाग भी एडवांस कंजमशन डिपॉजिट चार्ज को एक मुश्त वसूली करेगा तो तमाम उपभोगताओं पर दोहरी मार पड़ेगी.

उद्योगपतियों ने बिजली मंत्री से एसीडी सिक्योरिटी मामले पर लगाई गुहार

सेक्टर-37 के आईडीए (इंड्रस्टीयल डेवलपमेंट एसोसिएशन) के प्रधान केके गांधी ने बिजली मंत्री से एसीडी को 8 किश्तों में लेने की गुहार लगाई. जिस पर बिजली मंत्री ने इसे रेगुलरटी कमेटी को ट्रांसफर कर जल्द इस मामले पर राहत देने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नाहरपुर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

अगर विभाग एसीडी चार्ज एक मुश्त वसूलने की तैयारी करता है तो उद्योगपति ही नहीं बल्कि सामान्य उपभोगता को इस बार के बिजली के बिलों के भुगतान में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं इस मामले में बिजली मंत्री रंजीत चौटाला की मानें तो मामला तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय से 2005 से चला आ रहा है. जिस पर सरकार उपभोगताओं की चिंता से वाकिफ है और इस एसीडी को चार किश्तों में उपभोगता से लिया जाए. जिसका आश्वासन भी बिजली मंत्री ने तमाम उद्योग प्रतिनिधियों के साथ-साथ मीटिंग में शामिल आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को दिया.

बता दें कि, मुख्यमंत्री खट्टर ने भी एसीडी मामले पर बिजली मंत्री से बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया था. बहरहाल लगातार एसीडी मामले पर गर्म होती राजनीति और उपभोगताओं की समस्या का कब तक समाधान होगा ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें- डीएलएफ पर कृष्ण मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप, महंत ने दी आत्माहत्या की चेतावनी

गुरुग्राम: साइबर सिटी में एसीडी यानी एडवांस कंजमशन डिपॉजिट का मामला गर्माता जा रहा है. दरअसल बिजली विभाग ने एडवांस कंजमशन डिपॉजिट चार्ज को लेकर विभाग के पास लैटर भेजकर एसीडी को वसलूने के आदेश जारी कर दिए थे. जो कि बिजली के बिलों के साथ वसूले जाएंगे.

इसको लेकर जिले के उद्योगपतियों ने पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और अब बिजली मंत्री रंजीत चौटाला से गुहार लगाई थी कि कोविड-19 महामारी के चलते वैसे ही उद्योगों की हालत बुरी हो चली है अब ऐसे में बिजली विभाग भी एडवांस कंजमशन डिपॉजिट चार्ज को एक मुश्त वसूली करेगा तो तमाम उपभोगताओं पर दोहरी मार पड़ेगी.

उद्योगपतियों ने बिजली मंत्री से एसीडी सिक्योरिटी मामले पर लगाई गुहार

सेक्टर-37 के आईडीए (इंड्रस्टीयल डेवलपमेंट एसोसिएशन) के प्रधान केके गांधी ने बिजली मंत्री से एसीडी को 8 किश्तों में लेने की गुहार लगाई. जिस पर बिजली मंत्री ने इसे रेगुलरटी कमेटी को ट्रांसफर कर जल्द इस मामले पर राहत देने का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में नाहरपुर की झुग्गियों में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की गाड़ियां

अगर विभाग एसीडी चार्ज एक मुश्त वसूलने की तैयारी करता है तो उद्योगपति ही नहीं बल्कि सामान्य उपभोगता को इस बार के बिजली के बिलों के भुगतान में मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.

वहीं इस मामले में बिजली मंत्री रंजीत चौटाला की मानें तो मामला तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय से 2005 से चला आ रहा है. जिस पर सरकार उपभोगताओं की चिंता से वाकिफ है और इस एसीडी को चार किश्तों में उपभोगता से लिया जाए. जिसका आश्वासन भी बिजली मंत्री ने तमाम उद्योग प्रतिनिधियों के साथ-साथ मीटिंग में शामिल आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों को दिया.

बता दें कि, मुख्यमंत्री खट्टर ने भी एसीडी मामले पर बिजली मंत्री से बात कर जल्द समाधान का आश्वासन दिया था. बहरहाल लगातार एसीडी मामले पर गर्म होती राजनीति और उपभोगताओं की समस्या का कब तक समाधान होगा ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें- डीएलएफ पर कृष्ण मंदिर की जमीन पर कब्जे का आरोप, महंत ने दी आत्माहत्या की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.