गुरूग्राम: 12 मई को हरियाणा में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में जनता को जागरूक करने के लिए चुनाव आयोग ने नई तरकीब निकाली है. गुरुवार को साइबर सिटी में वोटर पार्क यानी मतदाता पार्क का उद्धाटन किया गया, जिसका मकसद जनता को वोट डालने के लिए प्रेरित करना है.
जानकारी के मुताबिक लाख की लागत से बने इस वोटर पार्क में वीवीपैट और ईवीएम मशीन को लेकर जानकारी दी गई है. साथ ही पार्क की दीवारों पर स्लोगन लिखकर मतदाता को वोट डालने के लिए जागरूक किया जा रहा है.