गुरुग्राम: राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या के बाद देशभर में इसका विरोध हो रहा है. इसी घटना के खिलाफ हरियाणा के गुरुग्राम में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की रैली निकाली गई. इस रैली में कुछ लोगों ने एक समुदाय विशेष के खिलाफ बेहद भड़काऊ (Hate slogans raised in gurugram) नारे लगाये.
जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें कुछ लोग शहर में मार्च निकाल रहे हैं. रैली में काफी लोगों की भीड़ दिखाई दे रही है. इसमें महिलाएं भी शामिल हैं. बड़ी संख्या में लोग पैदल एक गली से गुजर रहे हैं. लोगों की भीड़ को हाथ में माइक लेकर एक व्यक्ति अगुवाई कर रहा है. यही व्यक्ति माइक पर भड़काऊ नारे लगा रहा है. बाकी लोग उसे दोहरा रहे हैं. ये व्यक्ति कई अलग-अलग नारे समुदाय विशेष के खिलाफ लगातार लगा रहा है.
वायरल वीडियो को देखते हुए शुक्रवार को भड़काऊ नारे लगाने के आोरप में हरियाणा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) की धारा 116, 153A, 295A, 34, 504 के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. घटना बुधवार की बताई जा रही है. जब शाम को गुरुग्राम के कमला नेहरू पार्क में कुछ लोग इकट्ठा हुए थे. उसके बाद बड़ी संख्या में लोगों ने गली मुहल्ले में मार्च निकाला. इसी मार्च के दौरान ये भड़काऊ नारे लगाये गये.
रैली में शामिल लोगों ने राजस्थान में मारे गये दर्जी कन्हैया लाल (Udaipur tailor kanhaiya lal murder) के कातिलों को फांसी देने और उसके परिजनों को एक करोड़ मुआवजा देने की मांग की. गुरुग्राम की इस रैली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा तब पुलिस ने खुद इस पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर लिया. हलांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
आपको बता दें कि 28 जून को राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की दो मुस्लिम युवकों ने चाकू से हत्या कर दी थी. हत्यारों ने इसका वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया. हत्यारों ने कन्हैया लाल की हत्या इसलिए की क्योंकि उसने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली थी. हलांकि घटना के कुछ ही घंटों बाद राजस्थान पुलिस ने हत्या के आरोपियों को राजसमंद के भीम क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया था.
ये भी पढ़ें- उदयपुर हत्याकांड: आरोपियों का यूपी से कनेक्शन जानने राजस्थान पहुंची UP ATS