ETV Bharat / city

Haryana Petrol Pump Association: सरकारी वाहनों को तेल नहीं देंगे पेट्रोल पंप, अगर सरकार ने नहीं मानी ये मांग - पेट्रोल पंप संचालकों की हरियाणा सरकार को चेतावनी

हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने प्रदेश सरकार से पेट्रोल डीजल पर वैट घटाने की मांग की है. एसोसिएशन ने 30 मई को विरोध प्रदर्शन और पेट्रोल पंप बंद रखने का भी ऐलान किया है. इसके अलावा सरकार को चेतावनी भी दी है. पढ़ें पूरी खबर.

Haryana Petrol Pump Association
हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन
author img

By

Published : May 28, 2022, 4:51 PM IST

गुरुग्राम: केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर घटाए गए वैट के बाद अब हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन (Haryana Petrol Pump Association) की तरफ से राज्य सरकार से मांग की गई है कि राज्य सरकार भी पेट्रोल डीजल पर वैट घटाए. इस मांग को लेकर पेट्रोल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी ये मांग नहीं मानती तो सरकारी वाहनों को तेल देना बंद कर दिया जायेगा.

सड़क पर फर्राटे भरते सरकारी वाहनों के पहिए जल्द ही थम सकते हैं. यह चेतावनी हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से दी गई है. पेट्रोल एसोसिएशन की तरफ से हरियाणा सरकार से मांग की गई है कि राज्य सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट घटाए. जिससे पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई हो (eduction of VAT on petrol and diesel) सके. दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर पहले ही वैट घटा दिया गया है, लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी वैट घटाने का निर्णय नहीं लिया है.

हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन

हरियाणा पैट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से यह भी चेतावनी दी गई है कि आने वाली 30 मई को कोई भी पेट्रोल पंप संचालक तेल कंपनियों से तेल नहीं खरीदेगा. तेल कंपनियों से तेल नहीं खरीदने के निर्णय के साथ सभी पेट्रोल पंप संचालक 1 दिन का अपना विरोध दर्ज कराएंगे. हालांकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह से लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. हरियाणा की बात की जाए तो पूरे हरियाणा में 4 हजार पेट्रोल पंप है. इसके अलावा गुरुग्राम जिले में 200 के करीब पेट्रोल पंप है.

इन सभी पेट्रोल पंप पर 30 मई को तेल कंपनियों से तेल नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा पेट्रोल पंप संचालकों की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे एसोसिएशन के आहवान पर देश के अलग-अलग राज्यों में अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही सरकारी वाहनों को तेल नहीं दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जिस तरह से पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया गया है. उसी तरह अगर राज्य सरकार भी अभी वैट कम करती है तो एसोसिएशन अपना विरोध खत्म कर देगी.


ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price In Haryana: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर का भाव

गुरुग्राम: केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल पर घटाए गए वैट के बाद अब हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन (Haryana Petrol Pump Association) की तरफ से राज्य सरकार से मांग की गई है कि राज्य सरकार भी पेट्रोल डीजल पर वैट घटाए. इस मांग को लेकर पेट्रोल एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने उनकी ये मांग नहीं मानती तो सरकारी वाहनों को तेल देना बंद कर दिया जायेगा.

सड़क पर फर्राटे भरते सरकारी वाहनों के पहिए जल्द ही थम सकते हैं. यह चेतावनी हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से दी गई है. पेट्रोल एसोसिएशन की तरफ से हरियाणा सरकार से मांग की गई है कि राज्य सरकार पेट्रोल डीजल पर वैट घटाए. जिससे पेट्रोल पंप संचालकों को लगातार हो रहे नुकसान की भरपाई हो (eduction of VAT on petrol and diesel) सके. दरअसल केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल-डीजल पर पहले ही वैट घटा दिया गया है, लेकिन हरियाणा सरकार ने अभी वैट घटाने का निर्णय नहीं लिया है.

हरियाणा पेट्रोल पंप एसोसिएशन

हरियाणा पैट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से यह भी चेतावनी दी गई है कि आने वाली 30 मई को कोई भी पेट्रोल पंप संचालक तेल कंपनियों से तेल नहीं खरीदेगा. तेल कंपनियों से तेल नहीं खरीदने के निर्णय के साथ सभी पेट्रोल पंप संचालक 1 दिन का अपना विरोध दर्ज कराएंगे. हालांकि पेट्रोल पंप एसोसिएशन की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि किसी भी तरह से लोगों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी. हरियाणा की बात की जाए तो पूरे हरियाणा में 4 हजार पेट्रोल पंप है. इसके अलावा गुरुग्राम जिले में 200 के करीब पेट्रोल पंप है.

इन सभी पेट्रोल पंप पर 30 मई को तेल कंपनियों से तेल नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा पेट्रोल पंप संचालकों की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो पूरे एसोसिएशन के आहवान पर देश के अलग-अलग राज्यों में अपना विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही सरकारी वाहनों को तेल नहीं दिया जाएगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से जिस तरह से पेट्रोल डीजल पर वैट कम किया गया है. उसी तरह अगर राज्य सरकार भी अभी वैट कम करती है तो एसोसिएशन अपना विरोध खत्म कर देगी.


ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price In Haryana: पेट्रोल डीजल की नई कीमतें जारी, जानें अपने शहर का भाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.