गुरुग्राम: साइबर सिटी में चोरी हुए फोन को ढूंढने के लिए पुलिस द्वारा किए गए प्रयास अब कामयाब हुए हैं. गुरुग्राम पुलिस ने चोरी हुए 100 फोन की तलाश की और उन्हें पुलिस ने लोगों को बांट दिया. अपना गुम हो चुका फोन दोबारा पाकर लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं था. फोन मिलने के बाद लोगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली और पुलिस की भी लोगों ने जमकर तारीफ की.
दरअसल गुरुग्राम के लोगों के गुम हुए 100 मोबाइल फोनों को गुरुग्राम पुलिस ने अपनी टीमों की मदद से बरामद कर आज उन्हें लोगों को सौंपा है. एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह की मानें तो आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए मोबाइल फोन जरुरी है. मोबाइल के माध्यम से विभिन्न काम आसानी से व जल्दी हो जाते हैं. सभी अपना सारा रिकॉर्ड, फोटो, बैंक डिटेल व जानकारियां मोबाइल में ही सुरक्षित करके रखते हैं.
ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट का बड़ा फैसला : शादीशुदा होकर भी किसी अन्य के साथ संबंध में रहना अपराध नहीं