ETV Bharat / city

गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली गेट कब्रिस्तान से निकाला लड़की का शव लेकिन क्यों ? - gurugram news in hindi

परिजनों को शक है कि लड़की का उसके प्रेमी ने मर्डर कर दिया और शव को गुपचुप ढंग से दिल्ली के कब्रिस्तान में दफना दिया. इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर ही लड़की का शव बरामद किया गया.

Gurugram Police extracts body of girl from Delhi Gate Cemetery
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस दिल्ली गेट कब्रिस्तान की एक कब्र से लड़की का शव से निकालकर अपने साथ ले गई है. दरअसल लड़की कई दिनों से लापता थी और परिजनों को शक था कि लड़की का उसके प्रेमी ने मर्डर कर दिया और शव को गुपचुप ढंग से दिल्ली के कब्रिस्तान में दफना दिया.

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर ही लड़की के शव को बरामद किया गया. शव निकालने की पूरी कार्रवाई स्थानीय एसडीएम की देखरेख में हुई, इसके चलते देर रात तक कब्रस्तान प्रशासन में भी हड़कंप मचा रहा.

गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली गेट कब्रिस्तान से निकाला लड़की का शव, देखें वीडियो

क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली पीड़ित लड़की अपने भाई के साथ गरुग्राम में किराए के मकान में रहती थी. लड़की के रिश्तेदार ने बताया कि उनकी बहन पिछले चार दिनों से लापता थी. तभी उन्हें किसी से ये जानकारी मिली कि लड़की की मौत हो गई है, जिसे उसने दिल्ली के किसी कब्रिस्तान ने दफना दिया है. परिजनों ने तत्काल ही गरुग्राम पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए आरोपी लड़के के बारे में बताया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया.

शव को कब्रिस्तान से निकाला गया
जानकारी के मुताबिक सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने आईपी एस्टेट पुलिस को घटना की जानकारी दी और लड़की के शव को कब्र से निकलवाने में मदद मांगी. जिसके बाद एसएचओ आईपी एस्टेट भारी पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान पहुंच गए और स्थानीय एसडीएम की मौजूदगी में लड़की के शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया की गई. पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर गरुग्राम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि लड़की के मौत के सही कारण स्पष्ट हों और आरोपी लड़के के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके.
फिलहाल लड़के के खिलाफ गरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
परिजनों के मुताबिक आरोपी लड़के की पहचान गरुग्राम में ही रहने वाले शाहरुख के रूप में हुई, शाहरुख मूलरूप से मैनपुरी का रहने वाला है और यहां रहकर जॉब करता है. कुछ समय पहले उसकी मुलाकात लड़की से हुई और बताया जाता है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की से नजदीकियां और शारिरिक संबंध भी बना लिए.

गर्भपात के दौरान हालात बिगड़ने से हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि आरोपी शाहरुख ने बताया है कि लड़की तीन महीने की गर्भवती थी, उसे वो डॉक्टर को दिखाने के बहाने दिल्ली ले आया और यहां उसने लड़की का गर्भपात कराया. आरोप है जहां हालात बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. लड़की की मौत से घबराकर उसने आनन फानन में लड़की के शव को गुपचुप और कब्रिस्तान प्रशासन की मिलीभगत से दिल्ली गेट कब्रिस्तान में दफना दिया और गरुग्राम फरार हो गया.

कब्रिस्तान प्रशासन भी जांच के दायरे में
पुलिस दिल्ली उस अस्पताल के बारे में भी तफ्तीश कर रही है, ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके. इधर कब्रिस्तान प्रशासन भी जांच के दायरे में है कि कैसे आखिर बिना जांच पड़ताल के उन्होंने लड़की के शव को दफनाने की इजाजत दी और स्थानीय पुलिस को भी इसकी खबर नहीं की.

इस मामले की जांच का दायरा सिर्फ गरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली तक फैला हुआ है. देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है. दिल्ली में इस बाबत फिलहाल किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

नई दिल्ली/ गुरुग्राम: गुरुग्राम पुलिस दिल्ली गेट कब्रिस्तान की एक कब्र से लड़की का शव से निकालकर अपने साथ ले गई है. दरअसल लड़की कई दिनों से लापता थी और परिजनों को शक था कि लड़की का उसके प्रेमी ने मर्डर कर दिया और शव को गुपचुप ढंग से दिल्ली के कब्रिस्तान में दफना दिया.

इस मामले में गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है, जिसकी निशानदेही पर ही लड़की के शव को बरामद किया गया. शव निकालने की पूरी कार्रवाई स्थानीय एसडीएम की देखरेख में हुई, इसके चलते देर रात तक कब्रस्तान प्रशासन में भी हड़कंप मचा रहा.

गुरुग्राम पुलिस ने दिल्ली गेट कब्रिस्तान से निकाला लड़की का शव, देखें वीडियो

क्या है मामला ?
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली पीड़ित लड़की अपने भाई के साथ गरुग्राम में किराए के मकान में रहती थी. लड़की के रिश्तेदार ने बताया कि उनकी बहन पिछले चार दिनों से लापता थी. तभी उन्हें किसी से ये जानकारी मिली कि लड़की की मौत हो गई है, जिसे उसने दिल्ली के किसी कब्रिस्तान ने दफना दिया है. परिजनों ने तत्काल ही गरुग्राम पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए आरोपी लड़के के बारे में बताया. वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया.

शव को कब्रिस्तान से निकाला गया
जानकारी के मुताबिक सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने आईपी एस्टेट पुलिस को घटना की जानकारी दी और लड़की के शव को कब्र से निकलवाने में मदद मांगी. जिसके बाद एसएचओ आईपी एस्टेट भारी पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान पहुंच गए और स्थानीय एसडीएम की मौजूदगी में लड़की के शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया की गई. पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर गरुग्राम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि लड़की के मौत के सही कारण स्पष्ट हों और आरोपी लड़के के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके.
फिलहाल लड़के के खिलाफ गरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
परिजनों के मुताबिक आरोपी लड़के की पहचान गरुग्राम में ही रहने वाले शाहरुख के रूप में हुई, शाहरुख मूलरूप से मैनपुरी का रहने वाला है और यहां रहकर जॉब करता है. कुछ समय पहले उसकी मुलाकात लड़की से हुई और बताया जाता है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की से नजदीकियां और शारिरिक संबंध भी बना लिए.

गर्भपात के दौरान हालात बिगड़ने से हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि आरोपी शाहरुख ने बताया है कि लड़की तीन महीने की गर्भवती थी, उसे वो डॉक्टर को दिखाने के बहाने दिल्ली ले आया और यहां उसने लड़की का गर्भपात कराया. आरोप है जहां हालात बिगड़ने से उसकी मौत हो गई. लड़की की मौत से घबराकर उसने आनन फानन में लड़की के शव को गुपचुप और कब्रिस्तान प्रशासन की मिलीभगत से दिल्ली गेट कब्रिस्तान में दफना दिया और गरुग्राम फरार हो गया.

कब्रिस्तान प्रशासन भी जांच के दायरे में
पुलिस दिल्ली उस अस्पताल के बारे में भी तफ्तीश कर रही है, ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके. इधर कब्रिस्तान प्रशासन भी जांच के दायरे में है कि कैसे आखिर बिना जांच पड़ताल के उन्होंने लड़की के शव को दफनाने की इजाजत दी और स्थानीय पुलिस को भी इसकी खबर नहीं की.

इस मामले की जांच का दायरा सिर्फ गरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली तक फैला हुआ है. देखना ये होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है. दिल्ली में इस बाबत फिलहाल किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें- दिल्ली दौरे पर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर राष्ट्रपति भवन के लिए रवाना

Intro:गुरुग्राम पुलिस परिजनों की शिकायत के बाद कई दिनों से लापता एक लड़की का शव दिल्ली गेट कब्रिस्तान की एक कब्र से निकालकर अपने साथ ले गई है, दरअसल परिजनों को शक है कि लड़की का उसके प्रेमी ने मर्डर कर दिया और शव की गुपचुप ढंग से दिल्ली के कब्रिस्तान में दफना दिया.इस मामले में गरुग्राम पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया है,जिसकी निशानदेही पर ही लड़की को बरामद किया गया.कब्रिस्तान में हुई यह पूरी कार्रवाई स्थानीय एसडीएम की देखरेख में हुई,इसके चलते देर रात तक कब्रस्तान प्रशासन में भी हड़कम्प मचा रहा.


Body:जानकारी के मुताबिक मूलरूप से जसवंत नगर इटावा की रहने वाली पीड़ित लड़की अपने भाई के साथ गरुग्राम के लक्ष्मी गार्डन इलाके में किराए के मकान में रहती थी, लड़की के रिश्तेदार जावेद ने बताया कि उनकी बहन पिछले चार दिनों से लापता थी, तभी उन्हें किसी लड़के से यह जानकारी मिली कि लड़की की मौत हो गई है, जिसे उसने दिल्ली के किसी कब्रिस्तान ने दफना दिया है. परिजनों ने तत्काल ही गरुग्राम पुलिस से मामले की शिकायत करते हुए आरोपी लड़के के बारे में बताया पुलिस ने आरोपी लड़के को गिरफ्तार कर लिया.
बताया जाता है कि सोमवार को गुरुग्राम पुलिस ने आईपी एस्टेट पुलिस को घटना की जानकारी दी और लड़की के शव को कब्र से निकलवाने में मदद मांगी. एसएचओ आईपी एस्टेट भारी पुलिस बल के साथ कब्रिस्तान पहुंच गए और स्थानीय एसडीएम की मौजूदगी में लड़की के शव को कब्र से निकालने की प्रक्रिया की गई. गरुग्राम पुलिस लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ताकि लड़की के मौत के सही कारण स्पष्ठ हों और आरोपी लड़के के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके.
फिलहाल लड़के के खिलाफ गरुग्राम पुलिस ने विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध
परिजनों के मुताबिक आरोपी लड़के की पहचान इलाके गरुग्राम में ही रहने वाले शाहरुख के रूप में हुई, शाहरुख मूलरूप से मैनपुरी का रहने वाला है और यहां रहकर जॉब करता है. कुछ समय पहले उसकी मुलाकात लड़की से हुई और बताया जाता है कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर लड़की से नजदीकियां और शारिरिक संबंध भी बना लिए.

गर्भपात के दौरान हालात बिगड़ने से हुई मौत
परिजनों का आरोप है कि आरोपी शाहरुख ने बताया है कि लड़की तीन महीने की गर्भवती थी, उसे वह डॉक्टर को दिखाने के बहाने दिल्ली ले आया और यहां उसने लड़की का गर्भपात कराया,आरोप है जहां हालात बिगड़ने से उसकी मौत हो गई.लड़की की मौत आए घबराकर उसने आनन फानन में लड़की के शव को गुपचुप और कब्रिस्तान प्रशासन की मिलीभगत से दिल्ली गेट कब्रिस्तान में दफना दिया और गरुग्राम फरार हो गया.




Conclusion:पुलिस दिल्ली उस अस्पताल के बारे में भी तफ्तीश कर रही है, ताकि उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जो सके,इधर कब्रिस्तान प्रशासन भी जांच के दायरे में है कि कैसे आखिर बिना जांच पड़ताल के उन्होंने लड़की के शव को दफनाने की इजाजत दी और स्थानीय पुलिस को भी इसकी खबर नहीं की.इस मामले की जांच का दायरा सिर्फ गरुग्राम ही नहीं बल्कि दिल्ली तक फैला हुआ है, देखना यह होगा कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है. दिल्ली में इस बाबत फिलहाल किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.

बाईट 1
जावेद
लड़की के रिश्तेदार

बाईट 2
अल्तमश
मृतक लड़की का रिश्तेदार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.