गुरुग्राम: साइबर सिटी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा वारदातों को अंजाम देने वालेकुख्यात अपराधी लवली को धर दबोचा है.
बता दें कि गुरुग्राम के नाहरपुर रूपा में दीपक नाम के शख्स के ऊपर 27 फरवरी को 2 लोगों ने एक के बाद एक तीन गोलियां चलाकर कातिलाना हमला किया था.
जिसमें 1 गोली दीपक को लग गई थी इसके बाद उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस मामले में दीपक की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया. जिसमें लवली और भवानी नाम के शख्स की पहचान हुई थी.
वहीं पुलिस ने भवानी को तो पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद से लगातार पुलिस को लवली आरोपी की तलाश थी. पुलिस से बचने के लिए आरोपी लवली हरिद्वार और दूसरे कई इलाकों में बचता घूम रहा था, लेकिन पुलिस को सूचना मिली और उसी आधार पर आरोपी लवली को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के मुताबिक लवली गुरुग्राम का ही रहने वाला है. 2001 में अपराध की दुनिया में कदम रखने वाला लवली ने अवैध वसूली से अपना काम शुरू किया था. जिसके बाद वो हत्या, लूट, मारपीट, डकैती जैसी कई संगीन वारदातों में शामिल रहा और अपने दूसरे साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देता था.
फिलहाल पुलिस उसेरिमांड पर लेके पूछताछ कर रही है.