गुरुग्राम: नगर निगम गुरुग्राम के 6 हजार से ज्यादा कर्मचारी (GMC employees strike in Gurugram) दो दिन की हड़ताल पर हैं. इनमें सफाई कर्मचारी, फायर विभाग, के कच्चे कर्मचारी शामिल हैं. कर्मचारियों का मंगलवार को दूसरे दिन भी प्रदर्शन जारी रहा. कच्चे कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में इस प्रदर्शन को और बड़े स्तर पर किया जाएगा.
पिछले काफी समय से अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के सहयोग से नगर निगम सफाई कर्मचारी और फायर विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं. सभी कर्मचारियों का आरोप है कि उनकी जो मांग है उनको अभी तक पूरा नहीं किया गया है. इन्हीं मांगों को लेकर कर्मचारियों ने दो दिवसीय हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया था. मंगलवार को हड़ताल का दूसरा दिन है. कर्मचारियों ने भी साफ कर दिया है कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जायेगी तब कोई भी काम नहीं किया जायेगा. हड़ताल के चलते आम आदमी को जो समस्या होगी उसकी जिम्मेदार सरकार होगी.
हड़ताली कर्मचारियों की मांग क्या है- कर्मचारी संघ की मांग है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम को भंग किया जाए. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. वही 1366 फायरमैन और ड्राइवर को 2268 स्वीकृत पदों में नियुक्ति दी जाये. ठेका प्रथा को बंद किया जाए. ठेका प्रथा से उनका मानसिक, आर्थिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है. जब उनका काम स्थायी है तो नौकरी स्थायी क्यों नहीं की जा रही है.
इसके अलावा कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाल करने की भी मांग भी कर रहे हैं. नगर निगम में फायर विभाग को दोबारा शामिल किया जाए. यह भी मांग कर्मचारियों की तरफ से सरकार के सामने रखी गई थी. इसके अलावा कुल 19 सूत्रीय मांग सरकार के सामने रखी गई थी लेकिन अभी तक उन्हें पूरा नहीं किया गया है. इसी को लेकर दो दिन के लिए सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए थे. आज आखरी दिन है लेकिन कर्मचारियों की तरफ से साफ कर दिया गया है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए।अन्यथा बड़े स्तर पर पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किया जाएगा.