गुरुग्राम: कोरोना को मात देने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी मुस्तैदी के साथ लगा हुआ है. कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए किए जा रहे कामों को लेकर गुरुग्राम जिला प्रशासन की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जिला उपायुक्त अमित खत्री, नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह और सीएमओ वीरेंद्र यादव मौजूद रहे.
इस दौरान जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि गुरुग्राम में बढ़ रहे कोरोना केसों पर अंकुश लग रहा है. जिले में अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा बढ़ रही है. गुरुग्राम का रिकवरी रेट 70 प्रतिशत से बढ़कर 80 प्रतिशत को भी पार कर गया है. यही नहीं शहर में कोरोना के टेस्ट की संख्या भी लगातार बढ़ रही है. रोजाना 2 हजार से 3 हजार तक कोरोना टेस्ट किए जा रहे हैं. जिन इलाकों में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ रहे हैं, उनमें कैंप लगाकर टेस्ट किए जा रहे हैं.
बढ़ी कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार
जिला उपायुक्त के साथ मौजूद नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह का कहना है कि अब जिस तरह से आंकड़े लगातार घट रहे हैं ये गुरुग्राम के लिए एक बड़ी राहत की बात है. इसका एक बड़ा कारण जिले में टेस्ट की संख्या है. जिले में एंटीजन टेस्ट के साथ-साथ दूसरे टेस्ट की संख्या भी बढ़ाई गई है. उसी के चलते ये पता चल पाया है कि किस इलाके में ज्यादा मरीज हैं और इनको कैसे कंट्रोल किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि अब टेस्ट और ट्रैकिंग दो ऐसे रास्ते हैं, जो प्रशासन ने योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ाएं हैं और इसी के चलते अब मामलों पर कंट्रोल होने लगा है.
ये भी पढ़ें:-झज्जर: CCTV पर स्प्रे छिड़ककर एटीएम उखाड़कर ले गए चोर