गुरुग्राम: पंजाब और अन्य राज्यों में स्कूलों के अध्यापक और छात्रों के कोरोना पॉजिटिव (Corona virus) पाए जाने के बाद कहीं ना कहीं हरियाणा शिक्षा विभाग(Haryana health department) भी हरकत में आ गया है. शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर (Education Minister Kanwarpal Gujjar) के आदेशों के बाद गुरुग्राम में सभी स्कूलों के टीचिंग स्टाफ और नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीन (Corona vaccine) लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
इस प्रक्रिया के मार्फत स्वास्थ्य विभाग का ये उद्देश्य है कि सभी स्कूलों के अंदर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को वैक्सीनेशन दिया जाए जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से गुरुग्राम में 43 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए हैं. जहां स्कूलों के टीचर और नॉन टीचर स्टाफ को कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. दरअसल गुरुग्राम में काफी संख्या में सरकारी और प्राइवेट स्कूल हैं. इसी को मद्देनजर रखते हुए शिक्षा विभाग से स्वास्थ्य विभाग ने स्कूलों के डाटा और टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के पूरे आंकड़े मांगे हैं.
ये भी पढ़ें: टीके की दोनों खुराक लेने के बाद भी 87 हजार हुए कोरोना संक्रमित
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 31 अगस्त तक गुरुग्राम के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के स्टाफ को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसी के लिए अब लगातार ये वैक्सीनेशन कैंप चलेंगे. शिक्षा मंत्री की तरफ से आदेश जारी होने के बाद पहले चरण में आज इस प्रक्रिया को शुरू भी कर दिया गया है.स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब सरकारी स्कूलों में भी सभी अध्यापकों को वैक्सीन लगाई जा रही है. बता दें कि इससे पहले गुरुग्राम जिले में अब तक सबसे ज्यादा वैक्सीन लग चुकी है.