गुरुग्राम: सोनाली फोगाट मर्डर केस की जांच करने के लिए गोवा पुलिस की टीम आज भी गुरुग्राम (Goa Police team in gurugram) में है. गोवा पुलिस की टीम आज गुरुग्राम कोर्ट पहुंची. बताया जा रहा है कि सोनाली फोगाट के फ्लैट में मिले दस्तावेजों की जांच के लिए पुलिस कोर्ट पहुंची है. रविवार को गोवा पुलिस को सोनाली के फ्लैट से कुछ दस्तावेज भी मिले थे.
गौरतलब है कि गोवा पुलिस पिछले करीब एक हफ्ते से हरियाणा में है, इस दौरान गोवा पुलिस हिसार में सोनाली फोगाट के घर और फार्महाउस की जांच कर चुकी है. पुलिस सुधीर सांगवान के घर रोहतक भी गई थी और रविवार को गोवा पुलिस की टीम गुरुग्राम पहुंची और सेक्टर 102 की ग्रींस सोसाइटी के फ्लैट नंबर 901 की तलाशी (sonali phogat property) ली थी. इस फ्लैट को सुधीर सांगवान ने किराए पर ले रखा था और सोनाली फोगाट भी यहां रहती थी. इस फ्लैट से गोवा पुलिस को कुछ दस्तावेज, पासपोर्ट, 16 हजार नकद और ज्वैलरी मिली थी. गोवा पुलिस ने सभी सामान जब्त कर लिया था. इसके बाद सोसाइटी के बेसमेंट में खड़ी सोनाली फोगाट की सफारी गाड़ी की भी जांच की थी.
सोनाली के PA सुधीर के घरवालों से पूछताछ- सोनाली फोगाट हत्याकांड की जांच कर रही गोवा पुलिस की 2 सदस्यीय टीम रविवार को रोहतक पहुंची. टीम यहां की स्थानीय पुलिस को साथ लेकर सनसिटी में सेक्टर-34 स्थित सोनाली के PA सुधीर सांगवान के घर गई. करीब एक घंटे तक गोवा पुलिस टीम ने सुधीर के घरवालों से पूछताछ की. मिली जानकारी के मुताबिक, गोवा पुलिस सुधीर सांगवान की प्रॉपर्टी के दस्तावेजों की जांच कर रही है. बैंक बैलेंस की भी जांच के लिए टीम रोहतक पहुंची थी.
ये भी पढ़ें: सोनाली फोगाट हत्याकांड मामले में परिजन पुलिस जांच से असंतुष्ट, बोले: गोवा पुलिस छुट्टी मनाने आई है हरियाणा