गुरुग्राम: हरियाणा में ऑक्सीजन की कमी के चलते कई कोरोना मरीजों ने अपनी जान गंवा दी है. इसी से सीख लेते हुए अब प्रदेश सरकार ने डोर-टू-डोर ऑक्सीजन सप्लाई करने की योजना बनाई है. गुरुग्राम में भी इस योजना की शुरूआत हो रही है. ऑक्सीजन गैस की डिलिवरी जोमैटो और अमेजन की मदद से गुरुग्राम के हर घर तक की जाएगी.
अगर आपको ऑक्सीजन की सप्लाई आपके घर पर ही चाहिए तो आप भी Oct.genhry.in पर आवेदन कर ऑक्सीजन की सप्लाई डोर टू डोर योजना के तहत फायदा उठा सकते है. दरअसल प्रदेश सरकार ने ऑक्सीजन किल्लत से जूझ रहे संक्रमित मरीजों के परिजनों को बड़ी राहत देते हुए ऑक्सीजन की निशुल्क सप्लाई डोर टू डोर योजना का खाका तैयार कर योजना पर काम शुरू किया है. इस मामले में नोडल अधिकारी दिनेश कुमार की मानें तो उनके पास आवेदन आना शुरू हो गया है और जल्द ही आवेदनकर्ताओं के घरों पर ऑक्सीजन की सप्लाई का काम शुरू हो जाएगा.
एक तरफ जहां प्रदेश ऑक्सीजन की किल्लत से जूझ रहा था, तो वहीं प्रदेश सरकार को ऑक्सीजन की कालाबाज़ारी और स्टोरेज जैसी शिकायतें भी मिलने लगी थी. जिसके बाद प्रदेश की मनोहर सरकार ने इस गंभीर होती समस्या से पार पाने के लिए ऑक्सीजन डोर टू डोर सप्लाई योजना तैयार कर काम करना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- कोरोना मरीजों की मदद के लिए आगे आई ये संस्था, गुरुग्राम में खोला ऑक्सीजन सेंटर
दरअसल बीते कई हफ़्तों से प्रदेश भर में ऑक्सीजन सप्लाई की किल्लत चल रही थी और इसका सबसे बड़ा ख़ामियाज़ा उन संक्रमित मरीजों को भुगतना पड़ रहा था. जो होम आइसोलेट थे और ऑक्सीजन न मिलने के कारण असमय दम तोड़ रहे थे.
वहीं एक और जहां प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन इसे मील का पत्थर साबित करने में लगा है तो वहीं कुछ नागरिक ऐसे भी हैं, जिन्होंने तीन दिन पहले रजिस्ट्रेशन करवाया तो जरूर लेकिन अभी तक उन्हें इस योजना के तहत मदद की दरकार बाकी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में ऑक्सीजन रिफिल के लिए टोकन सिस्टम शुरू, इस ऑफिस से पर्ची लें और प्लांट से भराइए ऑक्सीजन