गुरूग्राम: औषध विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मानेसर एरिया में चार दुकानों को सील किया. ये वे दवा की दुकाने हैं, जहां पर फार्मासिस्ट एक स्थान से ज्यादा स्थानों पर काम कर रहे थे. वहीं दुकान के मालिक दवा बेचते हुए पाऐ गए थे, जोकि नियम के खिलाफ है.
इस गोरखधंधे में फार्मासिस्ट अपना लाइसेंस किसी दवा विक्रेता को दे देता था जिसके बदले में उससे किराया वसूल करता था. उसके नाम पर दुकान का प्रोपराइटर दवा बेचता था. खुद फार्मासिस्ट किसी और दवा कंपनी या अस्पताल में नौकरी करता रहता था, जोकि सरकारी नियमों के हिसाब से अपराध की श्रेणी में आता है.
विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उनकी लिस्ट मे अभी बहुत नाम हैं. जांच कर उन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी. गुरूग्राम में काफी दवा विक्रेता ऐसे है जो इस तरह से दुकान चला रहे हैं. विभाग की उन पर नजर है और जल्द ही उन पर कार्रवाई की जाएगी.