गुरुग्राम: वैसे तो पूरे भारत में लॉकडाउन जारी है और लोगों के बाहर निकलने पर पाबंदी है. इसी बीच साइबर सिटी गुरुग्राम से साप्रंदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला मामला आया है. 4 अप्रैल की देर रात को अज्ञात बदमाशों ने धनकोट गांव में स्थित धार्मिक स्थल पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी.
बता दें कि बदमाशों ने अचानक आकर धार्मिक स्थल पर गोली चलाना शुरू कर दिया. इस फायरिंग में एक गोली स्थल के गेट को चीरती हुई पार हो गई, जबकि कई हवाई फायर भी किए गए. वहां मौजूद धार्मिक गुरू ने बताया कि रात करीब 12 बजे के कुछ असामाजिक तत्व बदमाश आए और फायरिंग करने लगे.
गनीमत रही की गोली किसी को नहीं लगी, पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटैज में दिखाई दे रहा है कि गाड़ी सवार चार बदमाश अचानक वहां रुकते हैं और फायरिंग शुरू कर देते हैं.
ये भी जानें-भागने की कोशिश में कोरोना संदिग्ध की मौत, बाद में रिपोर्ट आई नेगिटिव
पुलिस ने बताया कि बसई गांव के रहने वाले चार बदमाशों को पकड़ा है. चारों ने पहले एक साथ शराब पी. उसके बाद फेसबुक पर फैलाई जा रही नफरत भरी पोस्ट से प्रभावित होकर धार्मिक स्थल पर जा पहुंचे और एक के बाद एक चार गोलियां चलाई. जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल फैल गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटैज को खंगालना शुरू किया. पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से 5 अप्रैल को ही चार बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया है. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने चार बदमाशों की गिरफ्तारी की हैं.