गुरुग्राम: दिल्ली की तरह अब गुरुग्राम में भी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर थूकना अब महंगा पड़ेगा. साइबर सिटी में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अब 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. गुरुग्राम जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
गुरुग्राम नगर निगम कमिश्नर ने आदेश जारी कर कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के मकसद से प्रशासन ने ये फैसला लिया है कि गुरुग्राम में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर अब 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.
![gurugram spitting ban](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hr-gur-corona-breaking-7203406_22042020224117_2204f_03709_739.jpg)
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल केस हुए 45
कोरोना की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर थूकना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आना और जुर्माना लगाया जाना एक अच्छा कदम है. इससे लोग सतर्क रहेंगे और महामारी को फैलने से रोकने में मदद मिलेगी.
बता दें कि दुनिया में इस समय कोरोना के 26 लाख 23 हजार से ज्यादा मामले हैं. जिनमें से 1 लाख 83 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं हमारे देश में कोरोना के 20,471 मामले हैं जिनमें से 3,960 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं 652 लोगों की मौत हो चुकी है. हरियाणा में 254 कोरोना मरीजों में 127 लोग ठीक हो चुके हैं और 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki को मानेसर प्लांट में काम शुरू करने की मिली मंजूरी