गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में एक महिला डॉक्टर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला के शव के पास दवाईयां और इंजेक्शन बिखरे मिले. वहीं महिला के पिता ने उनके ससुराल वालों पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या करने के लिए उसे उकसाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने सुशांत लोक पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की है.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, करीब तीन साल पहले डॉ. सोनम मोतिस और मथुरा के रहने वाले डॉ. शेखर मोर की जान पहचान हुई थी. दोनों के बीच बातचीत शुरू होने के बाद प्यार परवान चढ़ने लगा. जिसके बाद दोनों ने अपने परिजनों से शादी करने की इच्छा जताई.
ये भी पढ़ें: नाराज बेटे ने बेरहमी से की मां के साथ मारपीट, CCTV में कैद पूरी वारदात
परिजनों की आपसी रजामंदी पर मई 2018 में दोनों ने शादी कर ली, उस वक्त महिला डॉक्टर एम्स में प्रैक्टिस करती थीं. प्रेम विवाह से हुई शादी हालांकि ज्यादा लंबी नहीं टिक पाई और कुछ ही महीने बाद दोनों के बीच अनबन के बाद दोनों अलग-अलग रहने लगे थे.
शादी के बाद पता चली नशे की बात
कोटा राजस्थान के रहने वाले मृतका के पिता ने बताया कि सोनम को शादी के बाद पता चला कि शेखर गांजे नशे का आदी है और सोनम पर भी नशा करने के लिए दबाव बनाता था. शिखर के दबाव के चलते सोनम ने एम्स में प्रैक्टिस छोड़कर गुरुग्राम की फोर्टिस अस्पताल ज्वाइन कर ली. लेकिन जब उसने शिखर के नशे की लत की शिकायत उसकी मां और पिता से की तो सोनम के साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया.
18 नवंबर को घर में मृत मिलीं
पुलिस ने बताया कि 18 नवंबर को उन्हें किसी ने जानकारी दी कि महिला के घर का दरवाजा दो-तीनों से नहीं खुला है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घर का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई. जहां महिला डॉक्टर मृत पड़ी थी और उसके पास दवाईयां और इंजेक्शन बिखरे पड़े थे. जिसके बाद पुलिस ने मृत महिला डॉक्टर के पिता से संपर्क किया. पुलिस का कहना है कि मृत महिला डॉक्टर के पिता ने बयान दिया है कि उसकी बेटी ने ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की है.
हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत की कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा.
गुरुग्राम पुलिस ने सोनम के परिजनों की शिकायत पर सुशांत लोक थाने में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है अगर जांच के दौरान उन पर लगे आरोप सही मिलते हैं, तो उनको गिरफ्तार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पानीपत में लगातार दूसरी बार चली गोली, इंडियन ट्रेवल्स के मालिक की हालत गंभीर