नई दिल्ली/नोएडा: आज मैजेंटा लाइन पर मेट्रो सेवा दोबारा शुरू हो गई है. जिससे गुरुग्राम और फरीदाबाद का सफर आसान होगा, मैजेंटा लाइन की मेट्रो सेवा शुरू हो गई है. तकरीबन 5 महीने से बंद पड़ी मेट्रो सेवा सुचारू रूप से शुरू हो गई है.
नोएडा सेक्टर-38 बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन से मैजेंटा मेट्रो की सेवाएं ली जा सकती हैं. मेट्रो स्टेशन पर एंट्री के दौरान बॉडी टेंप्रेचर, हैंड सैनिटाइजेशन, लगेज सैनिटाइजेशन के बाद एंट्री दी जा रही हैं. मेट्रो स्टेशन के अंदर जगह-जगह मार्किंग की गई है, ताकि भीड़ की स्तिथि में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सके.
ये है फायदे
सेक्टर 38 बॉटनिकल मेट्रो स्टेशन से मैजेंटा रूट की मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया गया है. मैजेंटा मेट्रो लाइन जनकपुरी वेस्ट तक जाती है. ऐसे में नोएडा से गुरुग्राम और फरीदाबाद जाने वाले लोगों को काफी राहत मिलेगी.
मैजेंटा मेट्रो की मदद से कालकाजी मंदिर स्टेशन से वायलेट लाइन पकड़कर बदरपुर-फरीदाबाद आसानी से जाया जा सकता है. वहीं इसी रूट पर हौज खास मेट्रो स्टेशन है, जो इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन है. ऐसे में येलो लाइन मेट्रो पर सफर किया जा सकता है. इसके अलावा मैजेंटा मेट्रो लाइन की मदद से IGI एयरपोर्ट जाना भी आसान होगा.
मैजेंटा रूट के प्रमुख स्टेशन
बता दें मैजेंटा मेट्रो रूट पर 25 स्टेशन हैं. मैजेंटा मेट्रो रूट पर पड़ने वाले मुख्य स्टेशन कालिंदी कुंज, ओखला विहार, जामिया मिलिया इस्लामिया, कालकाजी मंदिर, ग्रेटर कैलाश, चिराग दिल्ली, हौज खास, मुनिरका और आईजीआई एयरपोर्ट का मेट्रो स्टेशन है.
ये भी पढ़ें- 5 महीने बाद फरीदाबाद में मेट्रो सेवा शुरू, अभी स्मार्ट कार्ड धारक कर सकेंगे यात्रा