गुरुग्राम: घर के इलेक्ट्रॉनिक अथवा इलेक्ट्रिकल्स आइटम खराब होने पर यदि आप भी गूगल से कस्टमर केयर नंबर को सर्च करते हैं तो सावधान हो जाइये. इन दिनों साइबर सिटी में नामी कंपनियों के कस्टमर केयर के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है. ऐसे ही एक फर्जी कॉल सेंटर का साइबर थाना गुरुग्राम पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. ये कस्टमर केयर ग्राहकों को सपोर्ट के नाम पर यूएस समेत अन्य देशों के नागरिकों को ठगते थे. यह खास तौर पर फ्लिपकार्ट और अमेजन से सामान खरीदने वाले लोगों को टारगेट करते थे.
पुलिस की गिरफ्त में आये ये ठग लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए उन्हें बल्क में ईमेल करते थे. ईमेल में कस्टमर केयर का नंबर दिया होता था. जो भी व्यक्ति उस नंबर पर कॉल करता था उनसे वह निजी जानकारी लेकर ब्लैकमेल करते थे और उनसे 100 से 500 डॉलर तक ऐंठ लेते थे. गुरुग्राम पुलिस की गिरफ्त में आये यह तीनों ठग 12वीं पास हैं. तीनों ने मार्च महीने में पालम विहार थाना क्षेत्र में एक फ्लैट 50 हजार रुपए प्रतिमाह पर किराए पर लिया था.
यह विदेशी नागरिकों को इसलिए ठगते थे कि वह पुलिस को शिकायत न कर पाएं. यह रुपए वह गिफ्ट वाउचर के जरिए मंगाते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल व ठगी के करीब 30 हजार रुपए भी बरामद किए हैं. पुलिस ने इन सभी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया है. प्रारंभिक पूछताछ में सामने आए तथ्यों को वेरीफाई किया जाएगा. इसके साथ ही यह भी पता लगाया जाएगा कि मार्च से अब तक इन्होंने कितने लोगों को ठगा है. उनसे ली गई राशि कहां है. रिमांड के दौरान यह भी पता लगाया जाएगा कि आरोपियों ने पहले कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.