गुरुग्राम: शहर के नामी निजी स्कूल की टीचर को ऑनलाइन क्लास के दौरान मौजूदा सरकार के खिलाफ बयानबाजी करने की कीमत अपनी नौकरी गंवाकर चुकानी पड़ी. दरअसल, तीन दिन पहले यूरो इंटरनेशनल स्कूल (Euro International School) की सोशल साइंस की टीचर छात्रों को ऑनलाइन क्लास में मौजूदा राजनीतिक परिस्थितियों को लेकर पढ़ा रही थी. इस दौरान टीचर बच्चों के बीच भाजपा के खिलाफ माहौल तैयार करती दिख रही थी.
पूरी बातचीत को छात्रों ने किया रिकॉर्ड
टीचर पढ़ाते वक्त बोल रही थी कि बीजेपी सरकार देश को बर्बाद कर रही है. कुछ बेवकूफ हिंदू हैं जो बीजेपी को सिर्फ इसलिए वोट देते हैं क्योंकि वो हिंदू हैं. बीजेपी जानती है कि अभी देश में कोई और मजबूत पार्टी नहीं है इसलिए लोग बीजेपी की हर बात मान लेते हैं. इस दौरान टीचर ने बीजेपी की जमकर मुखालफत की और तत्कालीन कांग्रेस सरकारों का गुणगान करना शुरू कर दिया था. इस पूरी बातचीत को छात्रों ने रिकॉर्ड कर लिया.
वीडियो वायरल होने पर टीचर ने दिया इस्तीफा
ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई. जिसके बाद छात्रों के परिजनों ने स्कूल टीचर के खिलाफ स्कूल प्रबंधन को लिखित शिकायत दी थी. अब इस मामले में टीचर ने अपनी बात पर अडिग रहते हुए स्कूल से रिजाइन कर दिया है.
इस मामले में स्कूल की प्रिंसिपल निधि कपूर ने कहा कि दसवीं क्लास की सोशल साइंस की टीचर को शोकॉज नोटिस जारी किया गया था. जिसके बाद आज सोशल साइंस की टीचर ने स्कूल पहुंचकर ऑनलाइन क्लास के वक्त की बातों को खुद के निजी विचार बता रिजाइन कर दिया. प्रिंसिपल ने कहा कि हमारे स्कूल में जाति, धर्म, पार्टीबाजी को दरकिनार कर शिक्षा दी जाती रही है. आगे के लिए इस तरह की गतिविधियों को लेकर टीचर्स को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.