गुरुग्राम: सोहना में स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों की लापरवाही को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने सोहना के नागरिक अस्पताल के एसएमओ को फटकार लगाते हुए सोहना में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने के लिए कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना कैंप वाले स्थान पर टेंट लगाकर कोरोना टेस्ट कराए जाएं. ताकि कोरोना टेस्ट कराने वाले लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के इंतजाम किए जा सके.
बताया जा रहा है कि सोहना स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों की शिकायत काफी समय से गुरुग्राम मंडल आयुक्त अशोक सांगवान को मिल रही थी. जिसके बाद मंडल आयुक्त गुरुग्राम के जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीरेंद्र यादव को अपने साथ लेकर सोहना के नागरिक अस्पताल पहुंचे. जहां उन्होंने सोहना के नागरिक अस्पताल का जायजा लिया.
ये भी पढ़िए: 'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'
इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी बीरेंद्र यादव ने सोहना नागरिक अस्पताल के एसएमओ को जमकर लताड़ लगाई, लेकिन अब देखना होगा कि जिला स्वास्थ्य विभाग अधिकारी की इस लताड़ का स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों पर कितना असर पड़ता है. क्या सोहना नागरिक असपताल के हालात पहले से बेहतर होंगे या फिर यूं ही सोहना वासियों को पहले की तरह धक्के खाने के लिए मजबूर होना पड़ेगा.