गुरुग्राम: गुरुग्राम विधानसभा सीट पर पंजाबी समाज एकजुट दिख रहा है. पंजाबी समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की. मुख्यमंत्री का गुरुग्राम में कोई खास दौरा नहीं था. सीएम झज्जर से सभा करके गुरुग्राम के पीडब्लूडी रेस्ट हाउस पहुंचे थे.
पंजाबी बिरादरी का सीएम को चुनाव लड़ने का न्योता
सीएम से मुलाकात का बाद पंजाबी बिरादरी ने सीएम मनोहर लाल को गुरुग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया है.
गुरुग्राम सीट का पंजाबी गणित
गुरुग्राम विधानसभा सीट पंजाबी बाहुल्य सीट मानी जाती है. इस सीट पर लगभग 3,26,000 वोटर हैं. जिनमे 90,000 वोटर पंजाबी वोटर हैं. इसलिए पंजाबी समाज चाहता है कि मुख्यमंत्री खुद गुरुग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ें.
इस सीट पर धर्मवीर गाबा ने चार बार जीत दर्ज की थी. पिछले दो कार्यकाल में धर्मवीर गाबा हार चुके हैं. फिलहाल गुरुग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक उमेश अग्रवाल हैं. ऐसे में पंजाबी समाज चाहता है कि ये सीट पंजाबी समाज के हाथों से न जाए और भाजपा से पंजाबी नेता को ही टिकट मिले. सीएम ने इस पंजाबी समाज की इस मांग को आलाकमान तक पहुंचाने की बात कही है.