गुरुग्राम: चंदू इलाके में स्थित एसीजीटी यूनिवर्सिटी के दिक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मुख्यअथिति के रूप में शिरकत की और 170 विद्यार्थियों को इस मौके पर डिग्री वितरित की गईं. यूनिवर्सिटी को इस मौके पर उन्होंने बधाई दी और कहा कि यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के साथ-साथ गरीब लोगों का मुफ्त इलाज हो रहा है ये बहुत ही अच्छी बात है.
'हरियाणा की उन्नति का बजट'
वहीं सीएम मनोहर लाल ने बजट पर कहा कि विपक्ष को भले ही इस बजट से कुछ नजर नहीं आ रहा हो लेकिन ये बजट विकास और हरियाणा की उन्नति का बजट है. सीएम ने कहा कि प्रदेश भर में करीब 1500 घंटे की बैठकों के बाद ये निष्कर्ष निकाला गया और फिर बजट तैयार हुआ है. इस बजट में हर वर्ग के लोगों के लिए ध्यान रखा गया है. वहीं इस बार मैने वित्त मंत्री के तौर पर जो बजट पेश किया है.
गुरुग्राम और फरीदाबाद में बढ़ रहे प्रदूषण पर भी बोलते हुए सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस समस्या के हल के लिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारी से काम कर रहे हैं. प्रदूषण का बढ़ता स्तर काफी चिंताजनक है. इस परेशानी को दूर करने के लिए काफी काम किया जा रहा है. लगातार बढ़ता ट्रैफिक दबाव भी इस समस्या का एक बड़ा कारण है.
दरअसल इस बार विश्व भर में भारत के 21 प्रदूषित शहरों का चयन किया गया है. जिसमें हरियाणा के 5 शहर है जिसमें गुरुग्राम और फरीदाबाद सबसे प्रदूषित शहर है. वहीं बलराज कुंडू के समर्थन वापसी पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने जो शिकायत दी उसका रिजल्ट आ गया है.
ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में बिना NOC के अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री करने वाला क्लर्क सस्पेंड