गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम में दीपावली से पहले सीएम फ्लाइंग टीम की बड़ी कारवाई देखने को मिली है. दरअसल गुरुग्राम में सीएम फ्लाइंग की टीम ने पटाखा गोदाम पर छापा मारकर 8.3 टन प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए हैं. छापेमारी की यह कार्रवाई सीएम फ्लाइंग ने फरुखनगर इलाके के डाबोदा गांव में की गई है.
दरअसल दिल्ली एनसीआर में ग्रैप के नियम लागू होने के बाद पटाखों पर बैन लगा हुआ (ban on firecrackers In NCR) है. अब ऐसे में सीएम फ्लाइंग गुरुग्राम में ऐसे लोगों के खिलाफ एक्टिव हो गई है जो अवैध रुप से पटाखों का भंडारण कर रहे हैं या पटाखे बेच रहे हैं. सीएम फ्लाइंग, फायर ब्रिगेड, स्थानीय पुलिस और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक संयुक्त कार्रवाई में पटाखों के गोदाम पर छापा मारकर 80 लाख रुपए से ज्यादा के अवैध पटाखे जब्त किए हैं
मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि फरुखनगर इलाके के डाबोदा गांव में दिल्ली के रहने वाले संजय कामरा ने जय माता दी पटाखा गोदाम में भारी मात्रा में बैन पटाखों का भंडारण किया हुआ (Banned Firecrackers storage Gurugram) है. इस बात की सूचना मिलते ही पर गुरुग्राम से ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति करा कर सीएम फ्लाइंग, स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एक संयुक्त टीम बनाकर पटाखे के गोदाम पर रेड (Raid on firecracker warehouse In Gurugram)की.
जब गोदाम पर रेड की गई तो मौके पर गोदाम के मालिक संजय कामरा और मैनेजर अशोक शुक्ला गोदाम पर ही मौजूद मिले. ये दोनों अपनी अपनी गाड़ियों में पटाखा खरीदकर ले जा रहे थे. ड्यूटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गोदाम को चेक करने पर पटाखा गोदाम में करीब 80 लाख रुपये से अधिक की कीमत के करीब 8.3 टन अवैध प्रतिबंधित पटाखे बरामद किए गए.
ये भी पढ़ें-सोनीपत में आठ लाख के प्रतिबंधित पटाखे बरामद, सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने किये जब्त