गुरुग्राम: साइबर सिटी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. नशे में धुत एक शख्स तेज रफ्तार कार से कैंटर (road accident in gurugram) को टक्कर मार दी. भिड़ंत इतनी भयानक थी कि KIA गाड़ी में आग लग गई और उसमें सवार चार लोग बाल-बाल बचे. जब गुरुग्राम पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा KIA सेल्टोस में सवार चारों लोग नशे में धुत थे. जिसके बाद सभी को गुरुग्राम के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है.
ये हादसा कल रात तकरीबन 2 बजे हुआ. जब गुरुग्राम सिग्नेचर टावर में कैंटर जा रहा था. पीछे से KIA सेल्टोस गाड़ी तेज रफ्तार में आई और कैंटर से भिड़ गई. इस टक्कर से कैंटर का बैलेंस बिगड़ा और उसने भी आगे जाकर इको गाड़ी को टक्कर मार दी. हादसा इतना जबर्दस्त था कि कुछ ही मिनटों में KIA सेल्टोस गाड़ी में आग लग गई. जिसके बाद दमकल विभाग और गुरुग्राम पुलिस को सूचना दी गई. दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.
हादसे में चार लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. मिली जानकारी के अनुसार KIA सेल्टोस गाड़ी में सवार चारों लोग उत्तराखंड से जयपुर जा रहे थे. कैंटर चालक ने गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दी और शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गुरुग्राम पुलिस मामले की जांच कर रही है.