गुरुग्राम: टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी में कार्यरत कैब चालक ने तेजाब पीकर खुदकुशी कर ली. परिजनों का आरोप है कि ट्रेवल्स कंपनी मालिक मृतक पर गाड़ी ठीक कराने का दबाव बना रहे थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने कंपनी मालिकों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है.
मामले की जांच कर रहे एएसआई विनोद ने बताया कि आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मूल रूप से नारनौल निवासी अरविंद कुमार सुशांत लोक स्थित निजी टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी में बतौर चालक काम करता था.
आरोप है कि 23 जून को यूपी से वापस आते वक्त कैब का एक्सीडेंट हो गया. जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई थी. ट्रैवल्स कंपनी मालिक मुकेश, अशोक और सुरेंद्र ने चालक अरविंद से गाड़ी ठीक कराने को कहा. तो चालक ने जल्द ही गाड़ी ठीक कराने की बात कही. लेकिन आरोपियों ने उस पर दबाव बनाया.
वहीं, 27 जून को चालक ने तेजाब पी लिया. जिसे कंपनी मालिक सरकारी अस्पताल लेकर गए और प्राथमिक इलाज के बाद उसे गांव भेज दिया और 28 की रात को गांव में चालक की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे महेंद्रगढ़ स्थित अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.
मृतक के भाई ने कंपनी मालिकों पर दबाव का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ सेक्टर 29 थाने में मामला दर्ज कराया. जिसकी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ PGI में कोरोना से ठीक हुए मरीज डोनेट नहीं कर रहे प्लाज्मा, जानिए वजह