गुरुग्राम: सोहना के चुंगी नंबर एक पर दिनदहाड़े कार में सवार बदमाशों ने ईंट भट्टा मालिक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर हत्या कर दी. भट्टा मालिक सुबह घर के दरवाजे के सामने कुर्सी पर बैठा हुआ था. इस दौरान हमलावरों ने इस वारदात को अंजाम दिया.
हमले के बाद बदमाश सफेद रंग की अल्टो कार में मेवात की तरफ भाग गए. बताया जा रहा है कि कार में तीन बदमाश सवार थे. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, भट्टा मालिक वीरेंद्र सिंह (42) शुक्रवार सुबह 10:15 बजे घर के बाहर कुर्सी पर बैठकर अखबार पढ़ रहे थे. इसी दौरान एक सफेद रंग की अल्टो कार आकर सड़क पर खड़ी हुई. उसमें से दो युवक उतरे जिनके हाथ में पिस्टल थी. आते ही उन्होंने वीरेंद्र पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी. वीरेंद्र को सिर, छाती व पीठ में करीब 7 गोलियां लगीं. जिसे घायल अवस्था में सोहना के नागरिक अस्पताल लाया गया. जहां से गंभीर हालत को देखते हुए गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया जिसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
इस मामले में थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुग्राम भेज दिया गया है. पुलिस ने शुरुआती जांच में आस पास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किसानों की मेहनत पर बारिश ने फेरा पानी, अनाज मंडी में पड़ी फसल बर्बाद