गुरुग्राम: सोहना के वार्ड 20 में पार्षद पद पर जीत के बाद दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. जीतने वाले उमीदवार ने खुशी में डीजे बजाने लगा जिसके बाद दूसरे पक्षे के लोग भी भड़क गये. देखते ही देखते दोनो उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच पथराव होने लगा. घटना की खबर मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया.
हरियाणा के 46 नगर निकायों के साथ सोहना नगर परिषद के लिए भी चुनाव हुआ था. इसी चुनाव में वार्ड 20 से निर्वाचित उम्मीदवार और हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों के बीच झड़प हो गई. बताया जा रहा है कि सतेंद्र उर्फ सत्ते की वार्ड 20 से पार्षद पद पर जीत हुई थी. सतेंद्र ने विरोध में खड़े बलबीर को चुनाव में हराया था. जीत के बाद सतेंद्र समर्थक डीजे लगाकर खुशी मना रहे थे. इसी दौरान हारे हुए उम्मीदवार बलबीर के समर्थकों ने पथराव शुरु कर दिया. इस झड़प में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गये.
दरअसल सोहना का वार्ड नंबर 20 मतदान के दौरान भी अतिसंवेदनशील वार्ड में से था. मतदान के दौरान भी भारी पुलिस बल यहां तैनात किया गया था. लेकिन उसके बावजूद छुटपुट झड़प समर्थकों में देखने को मिली थी. बुधवार को भी मतगणना केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था. इसलिए मतगणना केंद्र पर तो कोई घटना नहीं हुई लेकिन जैसे ही वार्ड 20 से प्रत्याशी विजयी होकर अपने इलाके में समर्थकों के साथ पहुंचे तो ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाने लगे. यह जश्न हारे हुए प्रत्याशी के समर्थकों को रास नहीं आया और उन्होंने उन पर पथराव कर शुरू कर दिया. हालांकि मामले की सूचना मिलते ही गुरुग्राम पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तकरीबन आधा दर्जन घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
ये भी पढ़ें-हरियाणा में निकाय चुनाव के नतीजे घोषित, जानें कौन कहां से बना चेयरमैन