गुरुग्राम: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला से मुलाकात (Nitish Kumar meets OP Chautala) करने गुरुग्राम पहुंचे. हरियाणा के पूर्व सीएम ओपी चौटाला के गुरुग्राम आवास पर दोनो नेताओं की मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि नीतिश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं. इससे पहले सोमवार को नीतीश कुमार कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी मुलाकात कर चुके हैं. विपक्षी नेताओं से होने वाली इस मुलाकात को 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी के खिलाफ लामबंदी के रूप में समझा जा रहा है.
नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का इस बार दौरा उनके पिछले कई दौरे से अलग और राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है. बिहार के दो मंत्रियों संजय झा और अशोक चौधरी के अलावा जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के साथ नीतीश कुमार दिल्ली पहुंचे हुए हैं. दिल्ली पहुंचने पर नीतीश कुमार ने कहा था, 'मैं उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मिलूंगा, राहुल गांधी से भी मुलाकात करूंगा.'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी मुलाकात करेंगे. बुधवार को उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति से मिलने का कार्यक्रम है. साथ ही, डी राजा, सीताराम येचुरी से भी मुलाकात है. इससे पहले, विपक्षी दलों को एकजुट करने के मिशन पर दिल्ली रवाना होने के पूर्व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पहुंचे और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में सियासी हलचल : राहुल गांधी से मिले CM नीतीश कुमार