गुरुग्राम: सदर बाजार में नगर निगम का सीलिंग अभियान चला. इस दौरान निगम ने अतिक्रमण कर रहे दर्जनों दुकानों को सील किया. निगम के इस अभियान से व्यापारियों में भारी रोष है और व्यापारी इसे प्रशासन का तानाशाही रवैया करार दे रहे हैं.
साइबर सिटी गुरुग्राम के सदर बाजार में बीती रात सीलिंग अभियान चलाया गया. बता दें करीब 1 साल पहले भी नगर निगम ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों के खिलाफ इस तरह का अभियान चलाया था. जिससे व्यापारियों में काफी रोष रहा. उस दौरान व्यापारियों के गुस्से के आगे प्रशासन झुक गया था और सीलिंग की कार्रवाई प्रशासन को बीच में ही रोकनी पढ़ी थी. लेकिन अब एक बार फिर प्रशासन ने सीलिंग की कार्रवाई की है.
आपको बता दें कि व्यापारियों के गुस्से के मद्देनजर प्रशासन मुस्तैद रहा और कार्रवाई के दौरान पूरे इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया. प्रशासन ने खास कर उन दुकानों को सील किया है जिनका सामान दुकान से बाहर सड़कों पर रखा होता है.
फिलहाल इस कार्रवाई से दुकानदार काफी नाराज है और प्रशासन के इस कार्रवाई को तानाशाही कार्रवाई बता रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार प्रशासन के बड़े अधिकारियों से मिलने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि प्रशासनिक अधिकारी इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं और इस अतिक्रमण के खिलाफ की गई कार्रवाई को रूटीन कार्रवाई बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बीजेपी राज्यसभा उम्मीदवार दुष्यंत गौतम बाहरी नहीं वरिष्ठ नेता- सुभाष बराला