गुरुग्राम: सोहना के टैठड गांव में एक 25 वर्षीय युवक ने अपने जन्म दिन पर गांव के स्कूल में पौधारोपण किया. इस दौरान 25 वर्षीय युवक ने गांव के दूसरे लोगों से भी अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की ताकि पर्यावरण स्वच्छ रखा जा सके. बताया जा रहा है कि पौधारोपण करने वाला युवक हर बार अपने जन्मदिन पर पेड़ लगाता है और लोगों से भी पेड़ लगाने की अपील करता है.
युवक का कहना है कि हम सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना चाहिए. ताकि पर्यावरण को स्वच्छ रखा जा सके. उसका कहना है कि वृक्ष कार्बन डाइऑक्साइ लेकर हमें शुद्ध ऑक्सीजन देते हैं. जिसके चलते हम सांस ले पाते हैं. युवक का कहना है कि अगर पेड़ नहीं होंगे तो हमारा जीवन खतरे में पड़ जाएगा.
ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान
युवक का कहना है कि पेड़ो से हमें छाया, फलदार, औषधि, लकड़ी और शुद्ध आक्सीजन मिलती है. इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिएं और लोगों को पेड़ लगाने के लिए अपील करनी चाहिए. ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके.