गुरुग्राम: वीरवार को सोहना में दो जगहों पर सड़क हादसा हुआ. जहां एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया.
सोहना-तावडू घाटी मार्ग पर हादसा
पहला हादसा सोहना-तावडू घाटी मार्ग पर हुआ. जहां ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हो जाने के बाद वो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे ठेले और बिजली खंभे में जा टकराया. गनीमत ये रही कि उस वक्त ठेले के पास कोई मौजूद नहीं था. इस हादसे में ट्रैक्टर सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे गुरुग्राम के लिए रेफर कर दिया गया है.
टैक्टर का ब्रेक हुआ फेल
ट्रैक्टर के चालक ने बताया कि वो पानी का टैंकर लगाकर पानीपत से सोहना के लिए आ रहा था. उसके टैंकर के ऊपर मजदूर राजू बैठा हुआ था और टैंकर के ऊपर बोरिंग करने के पाइप रखे हुए थे. जब वह तावडू घाटी से नीचे उतर रहा था . उस दौरान उसके ट्रैक्टर का ब्रेक फेल हुआ और वो हादसे का शिकार हो गया.
डंपर से टकराई कार, हादसे में महिला की मौत
दूसरा हादसा गुरुग्राम मार्ग पर मारुति कुंज मोड़ के पास हुआ. जहां अलीपुर निवासी संजय अपनी बीमार पत्नी वीना को बादशाहपुर दिखाने के लिए जा रहा था. सामने से जा रहे एक डंपर ने दिल्ली गुरुग्राम मार्ग पर मारुति कुंज मोड़ के पास अचानक से ब्रेक मार दिया. जिससे उसकी कार डंपर में जा टकराई और इस हादसे में अस्पताल दिखाने जा रही महिला की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है और अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है.