गुरुग्राम: साइबर सिटी के पालम विहार इलाके से सॉफ्टवेयर इंजीनयर की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बिहार का रहने वाला मृतक पंकज कुमार झा एक कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. 8 अक्टूबर की शाम को पंकज का शव उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. जिसके बाद इसकी जानकारी गुरुग्राम पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिवार में मातम छाया हुआ है. परिजनों का कहना है कि पंकज आत्महत्या नहीं कर सकता है. उसकी हत्या की गई है. परीजनों का कहना है कि पुलिस ने बिना परिवार को जानकारी दिए शव को पंखे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उसके बाद परिवार को घटना की जानकारी दी गई.
बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार के दबाब के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गुरुग्राम पुलिस पूरे मामले में लापरवाही बरत रही है. उनका कहना है कि 8 अक्टूबर को पंकज झा का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया था. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद पंकज का पोस्टमार्टम नहीं किया गया है.
गुरुग्राम के पालम विहार में हुई मृतक पंकज की हत्या के बाद परिवार सदमे में है. मृतक का परिवार पुलिस प्रशासन से इंसाफ की मांग कर रहा है. फिलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलास शुरू कर दी है. अब देखना होगा कि गुरुग्राम पुलिस आरोपियों तक कब तक पहुंच पाती है.
ये भी पढ़ें: व्यापारी लूट और हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा, जिंदा निकला कार में जला व्यापारी