गुरुग्राम: मंगलवार शाम को 8 साल के मासूम की बरसाती नाले में डूबने से दर्दनाक मौत (child drowned in drain in gurugram) हो गई. घटना राजेंद्र पार्क थाने के अंतर्गत द्वारका एक्सप्रेसवे पर हुई. मंगलवार को जब पुलिस को मासूम का शव बरसाती नाले में पड़े होने की सूचना मिली तो पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो सोमवार शाम को कुछ बच्चे बरसाती पानी में नहा रहे थे. इस दौरान वह मौके से गुजर रहा था. उसने इन बच्चों को नहाने से रोका, लेकिन वह नहीं रुके. इसी दौरान 8 साल का मासूम डूबने लगा जिसे बचाने के लिए प्रत्यक्षदर्शी ने लोगों से मदद मांगी, लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की.
इस मामले में मृतक की मां ने बताया कि साेमवार दोपहर बाद से ऋषभ घर के बाहर खेलता हुआ लापता हुआ था. जिसके बाद से उसे ढूंढने की बहुत कोशिश भी की, लेकिन कहीं पता नही लगा. वो पुलिस थाने में भी गई वहां भी शिकायत दी. मंगलवार सुबह 11 बजे उन्हें पता लगा. ऋषभ के कपड़े और चप्पल पानी के गड्ढे के बाहर पड़े मिले. मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने गढ्ढे के पानी को निकालकर बच्चे को शव को कब्जे में लिया. दमकलकर्मी राय सिंह ने बताया कि उन्हें इस घटना की जानकारी 2 बजे के करीब मिली थी जिसके बाद रेस्क्यू के दौरान बच्चे को बचाया नहीं जा सका है.
पुलिस ने मृतक के साथ आये दोनों बच्चों से भी पूछताछ की है. इस दौरान तफ्तीश में ये सामने आया कि ऋषभ के साथियों ने ऋषभ के साथ हुई दुर्घटना की जानकारी अपने माता पिता को दी लेकिन दोनों बच्चों के माता पिता ने इसकी जानकारी न तो ऋषभ के परिजनों से साझा की और न ही गुरुग्राम पुलिस के साथ. पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.