गुरुग्राम: साइबर सिटी गुरुग्राम पुलिस ने बढ़ते क्राइम पर रोक लगाते हुए एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया है जिसकी गिरफ्तारी पर हरियाणा पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया हुआ था. आपको बता दें कि ये आरोपी पर 200 से भी ज्यादा वारदातों को अंजाम दे चुका है यही नहीं इसके ऊपर एक हत्या समेत 58 मामले दर्ज हैं.
आरोपी का नाम शाहिद उर्फ आडवाणी है. शाहिद करीब 200 से अधिक वारदातों को अंजाम दे चुका है. शाहिद ने एटीएम तोड़ने में महारत हासिल की हुई है. शाहिद एटीएम को अपनी गाड़ी से उखाड़ लिया करता था जिसके बाद सारा पैसा उसमें से निकाल कर फरार हो जाता था.
ये भी पढ़ें- VIDEO: भिवानी में बारिश की बूंदों के साथ खिले किसानों के चेहरे, फसलों की बिजाई शुरू
2016 में गुरुग्राम पुलिस ने शाहिद को गिरफ्तार किया था लेकिन पुलिस को चकमा देकर पुलिस हिरासत से शाहिद भागने में कामयाब हो गया था. शाहिद के ऊपर एक मर्डर का मुकदमा भी दर्ज है. शाहिद तावडू जिला नूह मेवात का रहने वाला है.
फिलहाल आरोपी को पुलिस ने रिमांड पर लिया गया है और गहनता से पूछताछ की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरी किया गया सामान आरोपी के कब्जे से बरामद कर लिया जाएगा.