ETV Bharat / city

गुरुग्राम में बनाए गए 45 नए कंटेनमेंट जोन, यहां देखिए पूरी लिस्ट - गुरुग्राम की खबर

गुरुग्राम जिलाधीश की ओर से जिला आपदा प्रबंधन समिति और कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की मांग पर बुधवार को कंटेनमेंट जोन के संशोधन को लेकर आदेश जारी किए गए. नए आदेशों के अनुसार गुरुग्राम ब्लॉक में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. साथ ही कुछ क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन से बाहर किया गया है.

45 new containment zones created in gurugram
45 new containment zones created in gurugram
author img

By

Published : May 20, 2020, 6:42 PM IST

गुरुग्राम: डीसी अमित खत्री ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन को लेकर नए आदेश जारी किए. जिसमें गुरुग्राम ब्लॉक में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. नए आदेशों में कंटेनमेंट समीक्षा समिति की मांग पर गुरुग्राम ब्लॉक के त्यागीवाड़ा और सोहना ब्लॉक के शिवकुंड, भगतवाड़ा तथा ठाकुर वाड़ा को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है.

गुरुग्राम में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

झाड़सा गांव सेक्टर-39, सरहौल गांव में लेन नंबर-1 लेन नंबर-7, लेन नंबर-6 बी औक यादव मेडिकोज के साथ वाली गली, सेक्टर-10 ए का मेघदूत अपार्टमेंट, ओम नगर, प्रेम नगर, सेक्टर-12 के लोटस अस्पताल के साथ वाला क्षेत्र, आचार्यपुरी, राजीव नगर वेस्ट तथा राजीव नगर ईस्ट की गली नंबर-3,4 और 5, गांव डुंडाहेड़ा में पुलिस स्टेशन रोड़, अग्रवाल स्वीट्स, कम्युनिटी सेंटर तथा विशाल मेगा मार्ट के साथ वाला क्षेत्र, आरडी सोसायटी का ब्लॉक-ए, बी और सी को कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है.

45 new containment zones created in gurugram
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश कॉपी

सायबकुंज, शंकर विहार, चेमा फाटक के साथ वाला क्षेत्र और चंदन विहार, देव ज्वेलरी शॉप, अशोक विहार, नंदी धाम, छोटुराम चौक के साथ वाला क्षेत्र, गोदरेज फ्रंटियर सोसायटी का टॉवर, इस्लामपुर गांव में परमावती गली, शनि मंदिर और माता वाली गली तथा यादराम गली को कंटेनमेंट मे रखा गया है. कादीपुर एंकलेव की गली नंबर 4, सूरत नगर फेस-2 की गली नंबर-23, खांडसा रोड़ पर सब्जी मंडी एरिया, शक्ति नगर की गली नंबर-2, शिवाजी पार्क गली नंबर 1, 2, 3, 4, हीरा नगर गली नंबर-3, 4, शक्ति पार्क गली नंबर 1 और 2, आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन की गली नंबर 3, को भी कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

45 new containment zones created in gurugram
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश कॉपी

इसी प्रकार, लाल नर्सिंग होम तथा खरबंदा अस्पताल के पीछे का क्षेत्र, फ्लाईंग बर्ड स्कूल, रामलीला ग्राउंड में आरके सर्जिकल के साथ वाला क्षेत्र, कृष्णा नगर की गली नंबर-2, ज्योति पार्क की गली नंबर-7 और गली नंबर-9, बलदेव नगर की गली नंबर-14, कृष्णा कॉलोनी गली नंबर 9, डीएलएफ फेज-2 का एल ब्लॉक, छोटी माता मंदिर, डॉ. रोहिला क्लीनिक, सुनारो का मंदिर, डॉ. आजाद क्लीनिक, अस्थल मंदिर और देवी की आंगनवाड़ी के साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

45 new containment zones created in gurugram
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश कॉपी

बसई गांव में कमलेश आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र, बसई एंकलेव पार्ट वन, ओल्ड रेलवे फाटक तथा बसई गांव के बस स्टैंड के साथ लगता क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. संतरा देवी स्कूल वाली गली ब्लॉक एफ, संतोष एडब्ल्यूसी वाली गली ब्लॉक-डी, लालु प्रसाद वाली गली ब्लॉक डी के अलावा, भवानी एंकलेव में बालाजी अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गउशाला बसई एंकलेव तथा विकास नगर को कंटेनमेंट जोन में रखा है

रवि नगर गली नंबर-5, देवीलाल कॉलोनी गली नंबर-9, अंबेडकर नंबर गली नंबर-2, खांडसा में श्री श्याम पब्लिक स्कूल के साथ वाला क्षेत्र, डीएलएफ फेज 3 में हरमिटेज हाउसिंग सोसायटी जीएच प्लाट नंबर-2, नाथुपुर गांव में ओमप्रकाश की गली, खेड़की दौला गांव में खेड़की दौला की ढाणी, बजघेड़ा गांव में वृद्धाश्रम वाली गली, बालियावास गांव में हनुमान मंदिर वाली गली, जमालपुर में मंदिर वाली गली, छप्पर वाली गली और होतीलाल की ढाणी, शीतला कॉलोनी में गली नंबर-6, गली नंबर-7, गली नंबर-8 और ब्लॉक डी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

आदेशों में न्यू पालम विहार का ब्लॉक डी, ऋषि राज राणा वाली गली, ब्लॉक के-1 गली नंबर 1, वेंकेटेश्वर स्कूल, हारमनी होम सोसायटी, अलोहा एंड ऐलीजेंट्स सोसायटी, हांगकांग बाजार, हरि नगर गली नंबर चार, जैमिनी स्कूल, एचएसएम स्कूल, गली नंबर 5 खांडसा रोड़, न्यू शिव मंदिर, राजीव नगर ईस्ट की गली नंबर-8, 9 और 10, पूजा मार्बल के साथ वाला क्षेत्र तथा शिव मंदिर के निकट गली नंबर 3 के अलावा, टेक्रोके्रस्ट अपार्टमेंट, डबल ट्री हिलटन होटल, विज्ञान विहार, सीएस सी होम्स को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में वाहन लेकर निकलने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइंस, नहीं तो लग जाएगा भारी जुर्माना

इसी प्रकार, बाटा शॉरूम गली नंबर-13, अनूप सिंह मार्ग गली नंबर 14, छोटी माता वाली और दहिया गली, सिकंदरपुर घोषी कम्युनिटी सेंटर, सत्तु का घर, मेट्रो पिलर नंबर-51 की तरफ जाने वाली गली के अलावा, सेक्टर-22 ए में राजकीय विद्यालय के पीछे का क्षेत्र, पुलिस मेस के सामने, पीर वाली गली तथा यशवीर यादव के मकान के साथ वाला क्षेत्र, हरिजन बस्ती, गोल्डसुख मॉल के साथ वाला क्षेत्र, ब्लॉक सी में गेट नंबर 19 और कम्युनिटी सेंटर के साथ वाला क्षेत्र, मोहन नगर-नया गावं में गली नंबर-6 एन ब्लॉक तथा सेक्टर-9 ए में भारद्वाज हाउस नंबर-386, गुरूकृपा गायत्री भवन बीडी वर्मा हाउस नंबर-401, 409, गंगा सदन तथा झुग्गी पॉकेट-3 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. जितने कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, उतने ही उनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है.

गुरुग्राम: डीसी अमित खत्री ने बुधवार को कंटेनमेंट जोन को लेकर नए आदेश जारी किए. जिसमें गुरुग्राम ब्लॉक में 45 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. नए आदेशों में कंटेनमेंट समीक्षा समिति की मांग पर गुरुग्राम ब्लॉक के त्यागीवाड़ा और सोहना ब्लॉक के शिवकुंड, भगतवाड़ा तथा ठाकुर वाड़ा को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है.

गुरुग्राम में बनाए गए कंटेनमेंट जोन

झाड़सा गांव सेक्टर-39, सरहौल गांव में लेन नंबर-1 लेन नंबर-7, लेन नंबर-6 बी औक यादव मेडिकोज के साथ वाली गली, सेक्टर-10 ए का मेघदूत अपार्टमेंट, ओम नगर, प्रेम नगर, सेक्टर-12 के लोटस अस्पताल के साथ वाला क्षेत्र, आचार्यपुरी, राजीव नगर वेस्ट तथा राजीव नगर ईस्ट की गली नंबर-3,4 और 5, गांव डुंडाहेड़ा में पुलिस स्टेशन रोड़, अग्रवाल स्वीट्स, कम्युनिटी सेंटर तथा विशाल मेगा मार्ट के साथ वाला क्षेत्र, आरडी सोसायटी का ब्लॉक-ए, बी और सी को कंटेनमेंट जोन में घोषित किया गया है.

45 new containment zones created in gurugram
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश कॉपी

सायबकुंज, शंकर विहार, चेमा फाटक के साथ वाला क्षेत्र और चंदन विहार, देव ज्वेलरी शॉप, अशोक विहार, नंदी धाम, छोटुराम चौक के साथ वाला क्षेत्र, गोदरेज फ्रंटियर सोसायटी का टॉवर, इस्लामपुर गांव में परमावती गली, शनि मंदिर और माता वाली गली तथा यादराम गली को कंटेनमेंट मे रखा गया है. कादीपुर एंकलेव की गली नंबर 4, सूरत नगर फेस-2 की गली नंबर-23, खांडसा रोड़ पर सब्जी मंडी एरिया, शक्ति नगर की गली नंबर-2, शिवाजी पार्क गली नंबर 1, 2, 3, 4, हीरा नगर गली नंबर-3, 4, शक्ति पार्क गली नंबर 1 और 2, आनंद गार्डन गली नंबर 2, अशोक गार्डन की गली नंबर 3, को भी कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

45 new containment zones created in gurugram
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश कॉपी

इसी प्रकार, लाल नर्सिंग होम तथा खरबंदा अस्पताल के पीछे का क्षेत्र, फ्लाईंग बर्ड स्कूल, रामलीला ग्राउंड में आरके सर्जिकल के साथ वाला क्षेत्र, कृष्णा नगर की गली नंबर-2, ज्योति पार्क की गली नंबर-7 और गली नंबर-9, बलदेव नगर की गली नंबर-14, कृष्णा कॉलोनी गली नंबर 9, डीएलएफ फेज-2 का एल ब्लॉक, छोटी माता मंदिर, डॉ. रोहिला क्लीनिक, सुनारो का मंदिर, डॉ. आजाद क्लीनिक, अस्थल मंदिर और देवी की आंगनवाड़ी के साथ लगते क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

45 new containment zones created in gurugram
प्रशासन की ओर से जारी निर्देश कॉपी

बसई गांव में कमलेश आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र, बसई एंकलेव पार्ट वन, ओल्ड रेलवे फाटक तथा बसई गांव के बस स्टैंड के साथ लगता क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है. संतरा देवी स्कूल वाली गली ब्लॉक एफ, संतोष एडब्ल्यूसी वाली गली ब्लॉक-डी, लालु प्रसाद वाली गली ब्लॉक डी के अलावा, भवानी एंकलेव में बालाजी अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, गउशाला बसई एंकलेव तथा विकास नगर को कंटेनमेंट जोन में रखा है

रवि नगर गली नंबर-5, देवीलाल कॉलोनी गली नंबर-9, अंबेडकर नंबर गली नंबर-2, खांडसा में श्री श्याम पब्लिक स्कूल के साथ वाला क्षेत्र, डीएलएफ फेज 3 में हरमिटेज हाउसिंग सोसायटी जीएच प्लाट नंबर-2, नाथुपुर गांव में ओमप्रकाश की गली, खेड़की दौला गांव में खेड़की दौला की ढाणी, बजघेड़ा गांव में वृद्धाश्रम वाली गली, बालियावास गांव में हनुमान मंदिर वाली गली, जमालपुर में मंदिर वाली गली, छप्पर वाली गली और होतीलाल की ढाणी, शीतला कॉलोनी में गली नंबर-6, गली नंबर-7, गली नंबर-8 और ब्लॉक डी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

आदेशों में न्यू पालम विहार का ब्लॉक डी, ऋषि राज राणा वाली गली, ब्लॉक के-1 गली नंबर 1, वेंकेटेश्वर स्कूल, हारमनी होम सोसायटी, अलोहा एंड ऐलीजेंट्स सोसायटी, हांगकांग बाजार, हरि नगर गली नंबर चार, जैमिनी स्कूल, एचएसएम स्कूल, गली नंबर 5 खांडसा रोड़, न्यू शिव मंदिर, राजीव नगर ईस्ट की गली नंबर-8, 9 और 10, पूजा मार्बल के साथ वाला क्षेत्र तथा शिव मंदिर के निकट गली नंबर 3 के अलावा, टेक्रोके्रस्ट अपार्टमेंट, डबल ट्री हिलटन होटल, विज्ञान विहार, सीएस सी होम्स को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है.

ये भी पढ़ें:- हरियाणा में वाहन लेकर निकलने से पहले पढ़ लें ये गाइडलाइंस, नहीं तो लग जाएगा भारी जुर्माना

इसी प्रकार, बाटा शॉरूम गली नंबर-13, अनूप सिंह मार्ग गली नंबर 14, छोटी माता वाली और दहिया गली, सिकंदरपुर घोषी कम्युनिटी सेंटर, सत्तु का घर, मेट्रो पिलर नंबर-51 की तरफ जाने वाली गली के अलावा, सेक्टर-22 ए में राजकीय विद्यालय के पीछे का क्षेत्र, पुलिस मेस के सामने, पीर वाली गली तथा यशवीर यादव के मकान के साथ वाला क्षेत्र, हरिजन बस्ती, गोल्डसुख मॉल के साथ वाला क्षेत्र, ब्लॉक सी में गेट नंबर 19 और कम्युनिटी सेंटर के साथ वाला क्षेत्र, मोहन नगर-नया गावं में गली नंबर-6 एन ब्लॉक तथा सेक्टर-9 ए में भारद्वाज हाउस नंबर-386, गुरूकृपा गायत्री भवन बीडी वर्मा हाउस नंबर-401, 409, गंगा सदन तथा झुग्गी पॉकेट-3 को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है. जितने कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं, उतने ही उनके साथ लगते क्षेत्रों को बफर जोन घोषित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.