गुरुग्राम: हरियाणा के गुरुग्राम में अपराधियों को हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है कि गुरुग्राम में लूटपाट का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. जहां 11 मई को आरोपियों ने गला दबाकर एक युवक के साथ लूटपाट (robbed a young man by strangulation) की. हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने गला घोंट कर लूटपाट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिस मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
पुलिस के अनुसार आरोपी गला घोंट कर लोगों से लूटपाट करते थे और पिछले लंबे समय से पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही थी. दरअसल गुरुग्राम के शिवाजी नगर थाना एरिया में 11 तारीख को खांडसा रोड पर एक व्यक्ति के साथ लूटपाट हुई थी. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा था, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता था कि दोनों ही आरोपियों ने इस व्यक्ति के साथ लूटपाट की. लूटपाट करने से पहले आरोपियों ने एक युवक का पीछे से गला दबाया और एक व्यक्ति ने उसकी जेब में रखे पैसे और मोबाइल को वहां से लेकर फरार हो गया और बेहोशी की हालत में इस व्यक्ति को वहीं छोड़ कर फरार हो गए.
जानकारी के लिए युवक किसी निजी कंपनी में काम करता है और सुबह करीब 6:25 बजे ड्यूटी जा रहा था, इसी दौरान आरोप आरोपियों इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने युवक के गला दबाकर मोबाइल और 7900 रुपये छीनकर उसका कपड़ा फाड़कर फरार हो गए. इस संबंध में शिवाजी नगर पुलिस थाने में 379 B के तहत पुलिस ने कार्रवाई की. एक आरोपी बिहार और एक आरोपी झारखंड का रहने वाला है.
गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की और सेक्टर 7 से राजू उर्फ कालिया और विवेक तिवारी को गिरफ्तार किया. पुलिस के अनुसार राजू उर्फ कालिया पर दो दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं और पिछले काफी समय से राजू उर्फ कालिया जेल में बंद था. जेल से छूटने के बाद उसने लूट के इस नए तरीके को अपनाया और पड़ोस में रहने वाले विवेक तिवारी को अपने साथ लेकर गुरुग्राम के अलग-अलग इलाकों में इस तरह की वारदातों को अंजाम देने की पूरी रूपरेखा तैयार की.
इन दोनों कुख्यात अरोपियों ने युवक को अकेला पाकर सुबह-सुबह इस वारदात को अंजाम दिया था. फिलहाल पुलिस ने इन दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार ( accused robbed a young man by strangulation in Gurugram) कर लिया है और कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है. पुलिस अब इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस वारदात के अलावा इन्होंने और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें: पलवल में थाने से 50 मीटर पर होटल में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान