फरीदाबाद: जिले के थाना आदर्श नगर क्षेत्र में एक महिला की गला रेत कर हत्या कर दी गई. जिसके बाद महिला के शव को सेक्टर-62 में सीवर के सूखे गटर में फेंक दिया गया.
रविवार को पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतका की उम्र करीब 30-32 साल है. अभी उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि सेक्टर-62 के मैदान में रविवार को कुछ बच्चे खेल रहे थे. तभी किसी बच्चे ने गटर के अंदर महिला का शव देखा. इस बारे में तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद आदर्श नगर थाना प्रभारी जसवीर व क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच गई.
फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस को अभी इस केस में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद ही इस मामले में कुछ और जानकारी सामने आ पाएगी.
ये भी पढ़ें- अलीपुर गांव की सरपंच के पति की हत्या के दो और आरोपी गिरफ्तार