फरीदाबाद: दिल्ली-एनसीआर में गाड़ी चोरी करने वाले गिरोह पर फरीदाबाद पुलिस (faridabad police) ने शिकंजा कसा है. फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम ने वाहन चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल तथा 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है, अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
फरीदाबाद क्राइम ब्रांच (faridabad crime branch) सेक्टर-48 की गिरफ्त में दिखाई दे रहे ये चार चोर बेहद शातिर हैं. जो उत्तर प्रदेश के नोए़डा से फरीदाबाद के अलग-अलग इलाकों में आकर वाहन चोरी और मोबाइल स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपियों में नफीस, राशिद, फरीद उर्फ अदु और नौसाद का नाम शामिल है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. जो उत्तर प्रदेश से फरीदाबाद चोरी करने के लिए आते थे. जो मोटरसाइकिल चोरी की फिराक में घूमते रहते हैं. जैसे ही इनको मौका मिलता है, पलक झपकते ही यह लोग मोटरसाइकिल चोरी करते हैं तथा इनमें से इनका साथी नौसाद मोटरसाइकिलों को यूपी ले जाकर बेच देता था. जिस पर कार्रवाई करते हुए सेक्टर-48 क्राइम ब्रांच की टीम ने इन्हें गिरफ्तार किया है.
पुलिस के मुताबिक मामले में गहनता से पूछताछ के लिए आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया था. आज पूछताछ पूरी होने पर सभी को जेल भेज दिया गया है. इनके द्वारा बताए गए अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- दोपहिया वाहन चलाते समय अगर आपने भी पहना है इस तरह का हेलमेट, तो लग सकता है भारी जुर्माना