फरीदाबाद: 3 मई को होने वाले राष्ट्रव्यापी धार्मिक आयोजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM Adityanath Yogi) आदित्यनाथ भी पहुंच सकते हैं. इसको लेकर फरीदाबाद के डीसी जितेंद्र यादव और पुलिस कमिश्नर विकास कुमार अरोड़ा ने आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. पिछले 12 साल से पंचम नाथ मंदिर बल्लभगढ़ के बाबा अवधूत नाथ गांव पन्हेरा खुर्द में खड़े होकर तपस्या कर रहे हैं. उसी को लेकर यहां पर एक बड़े धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन 3 मई को किया जाना है.
इस आयोजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आगमन निश्चित है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस आयोजन में पहुंच सकते हैं. इसी कार्यक्रम को लेकर सोमवार को जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव और पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने पूरी टीम के साथ आयोजन स्थल का बारीकी से जायजा लिया.
नाथ संप्रदाय के बाबा अवधूत नाथ पिछले 12 वर्ष से खड़े होकर गांव में तपस्या कर रहे थे, जिनकी तपस्या अब पूरी हुई है. तपस्या पूरी होने के मौके पर एक विशाल भंडारे का आयोजन करवाया जा रहा है. इस भंडारे में 50 हजार से भी ज्यादा लोगों के पहुंचने का अनुमान है. गांव के लोगों की मानें तो आसपास के दर्जनों गांव के लोग भी इस विशाल भंडारे में शामिल होंगे.
भंडारे के आयोजक बाबा अवधूत नाथ संप्रदाय से हैं और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी नाथ संप्रदाय से हैं. यही वजह है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में हिस्सा ले सकते हैं. सीएम योगी के साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (CM Manohar Lal Khattar) और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) जी मौजूद रहेंगे. बता दें बीते दो महीने में योगी आदित्यनाथ का फरीदाबाद में यह तीसरा दौरा होगा.
कार्यक्रम स्थल का दौरा करने के बाद अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है. साथ ही यहां पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और जिले के मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे लेकिन अभी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आना तय नहीं हुआ है.