फरीदाबाद: हरियाणा में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि बदमाशों में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. तभी तो बदमाश किसी भी वारदात को अंजाम देकर आसानी बच जाते हैं. कुछ ऐसी ही खौफनाक वारदात बुधवार देर रात फरीदाबाद में हुई, जहां फरीदाबाद जिले के गांव मोहबताबाद में गोली मारकर तीन लोगों की हत्या (Triple Murder in Faridabad) कर दी गई. इस वारदात के बाद आसपास के गांवों में भी हड़कंप मचा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक, एनआईटी विधानसभा के धौज थाना क्षेत्र के गांव गोठड़ा मोहब्ताबाद में किराए पर रह रहे एक व्यक्ति और 2 महिलाओं की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि इस गोलीबारी में एक बच्चे को भी चोट आई है, जिसे फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी मिली है कि गगन नाम का युवक अपनी मां सुमन और बहन आयसा के साथ रहता है.
बुधवार रात गगन का दोस्त राजन उससे मिलने आया था. खाना खाकर सुमन और आयसा मकान में नीचे सोई थीं. वहीं राजन और गगन ऊपर कमरे में थे. रात में अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर पहले आयसा और सुमन की गोली मारकर हत्या की. इसके बाद ऊपर कमरे में जाकर राजन और गगन को भी गोली मार दी. वारदात को अंजाम देकर हमलावर फ़रार हो गए. इसमें राजन, सुमन और आयसा की मौत हो गई है. गगन घायल है, उसका इलाज चल रहा है. अभी हत्यारों का पता नहीं चल पाया है. मृतकों के शव पोस्टमोर्टम के लिए भिजवाए गए हैं.
पुलिस की माने तो सुबह 3:00 बजे के करीब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली. मौके पर पहुंचने के बाद बताया कि दो महिलाओं समेत एक व्यक्ति को गोली मारी गई है. शुरुआती जांच में आपसी रंजिश की बात सामने आ रही है. मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर तमाम सबूत इकट्ठा कर लिए हैं. पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के सिविल अस्पताल भिजवा दिया है. पुलिस परिजनों के बयान दर्ज कर जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- सिंघु बॉर्डर हत्याकांड: निहंगों ने जारी किया हत्या से पहले का वीडियो, पैसे लेने की बात कबूल रहा है लखबीर