फरीदाबाद: दिल्ली और लखनऊ के बाद सोशल साइट्स पर इस तरह की जानकारी फैल रही थी कि फरीदाबाद में भी CCA और एनआरसी को लेकर 20 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन हो सकता है. लेकिन जब हमने फरीदाबाद और दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे पर लगे बदरपुर टोल प्लाजा का जायजा लिया तो वहां पर किसी तरह की कोई घटना देखने को नहीं मिली.
राज्यों में संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू
आपको बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कम होने के बजाय देश भर में बढ़ता ही जा रहा है और हिंसक रुख भी अख्तियार कर लिया. कुछ जगहों पर प्रदर्शन हिंसक हो गया. बसों और गाड़ियों में आगजनी की खबरें मिलीं. राज्यों ने एहतियातन संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लागू कर दी.
दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती
खबरों की मानें तो आज दिल्ली में इन प्रदर्शनकारियों को रोक पाना दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. खुफिया इनपुट के मुताबिक आज दोपहर बाद दिल्ली में हालात बिगड़ने के संकेत दिए गए हैं. इनपुट के मुताबिक शुक्रवार दोपहर के बाद प्रदर्शनकारियों का उग्र प्रदर्शन मुश्किल खड़ी कर सकता है. कहा ये भी जा रहा है कि मंडल आयोग के विरोध प्रदर्शन के बाद दिल्ली में यह सबसे बड़ा प्रदर्शन का दिन हो सकता है.
शनिवार दोपहर तक बंद रहेगी इंटरनेट सेवाएं
आपको बता दें कि गुरुवार लखनऊ में हुई हिंसा को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी में शनिवार दोपहर तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद दी हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा में 20-25 मिनट में मिल जाएगी पुलिस की मदद! डायल 112 पर विज का 'मास्टर प्लान'