फरीदाबाद: इंडस्ट्रियल सिटी फरीदाबाद के ऊंचा गांव के एक व्यक्ति से फिरौती मांगने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (Accused Arrested In Faridabad) है. पीड़ित गिरिराज सैनी ने बीती 3 जुलाई को इस मामले में पुलिस को कंप्लेन दी थी. मामला सामने आने के बाद डीसीपी क्राइम ने तुरंत एक्शन लिया और क्राइम ब्रांच की टीम गठित करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी.
फरीदाबाद क्राइम बांच (Crime Branch Faridabad) के पुलिस अधिकारी की माने तो गिरफ्तार आरोपी अमित मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के गांव सैदपुर का रहने वाला है. आरोपी सूरज कुमार बिहार के लखीसराय जिले के जयनगर काली पहाड़ी में रहता है. क्राइम ब्रांच टीम ने दोनों आरोपियों को बिहार से गिरफ्तार किया है. आरोपी अमित पेंटर का काम करता है. आरोपी ने शिकायतकर्ता के घर में तीन महीने पहले पेंट का काम किया था.
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने शिकायतकर्ता का फोन नंबर अपने दोस्त सूरज कुमार को दिया था. जिसने फोन नंबर पर शिकायतकर्ता से 3 जुलाई को सुबह 9 बजे एक लाख रुपए की फिरौती मांगी थी. फिरौती की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई. क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपियों को अपने सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर बिहार से गिरफ्तार किया (accused arrested in faridabad) है.
पूछताछ के दौरान आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद कर लिए गए हैं. आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जिसके बाद एक दिन की पुलिस रिमांड भी फिरौती मांगने वाले आरोपियों को मिली और रिमांड मिलने के उन्हें जेल भेज दिया गया है.