फरीदाबाद: निकिता तोमर हत्याकांड को लेकर राजपूत समाज का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर मिला और पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने की मांग की.
निकिता के पिता मूलचंद तोमर ने हत्याकांड की जांच के लिए बनी फास्ट ट्रैक कोर्ट की अब तक की कार्रवाई से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया. केंद्रीय मंत्री ने राजपूत प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि हरियाणा सरकार निकिता हत्याकांड के बाद की स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है. पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें- 30 जनवरी से आमरण अनशन करेगा निकिता तोमर का परिवार, दी आत्महत्या की चेतावनी
मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को बताया कि पिछले दिनों निकिता तोमर के माता-पिता, भाई व मामा के साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात हो चुकी है. सारी बातें सीएम की जानकारी में हैं.
उन्होंने कहा निकिता हत्याकांड में हुई महापंचायत में उठी मांगों को पूरा कराने का प्रयास किया गया. पीड़ित परिजनों की मांग है कि परिवार को आर्थिक मदद दी जाए. निकिता के भाई को योग्यता अनुसार नौकरी और महापंचायत में हुए बवाल में दर्ज एफआईआर कैंसिल की जाए.
ये भी पढ़ें- निकिता हत्याकांड: दो महीने बीत जाने पर भी मांगों के लिए मंत्रियों के चक्कर लगा रहे हैं परिजन