फरीदाबाद: सुबह से हो रही बादलों की गड़गड़ाहट और रिमझिम बरसात ने फरीदाबाद में ठंड बढ़ा दी है. उत्तर भारत में जारी शीतलहर के बीच दिल्ली में तेज बारिश हो रही है. वहीं सुबह से फरीदाबाद में भी लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है जिसके चलते सर्दी बढ़ती जा रही है.
मौसम विभाग के अनुसार, अब तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस गिरावट की संभावना है. फरीदाबाद में बारिश के बाद बढ़ी ठंड के कारण परेशानी जरूर हुई है, लेकिन बारिश के कारण किसानों के चेहरे खिल उठे हैं.
ये भी पढ़ें- नूंह में बरसात के बाद किसानों के चेहरे खिले
किसानों की मानें तो बरसात से सर्दी में इजाफा हो गया है, लेकिन गेहूं व सरसों की फसल के लिए ये सर्दी फायदेमंद साबित होगी.