फरीदाबाद: हरियाणा में लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान रविवार को खत्म हुआ. इस चरण में सभी 10 सीटों के लिए वोट डाले गए. मतदान के दौरान कहीं लड़ाई-झगड़े हुए, तो कहीं प्रत्याशियों ने एक-दूसरे पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए. लेकिन जिले के गांव असावटी में बूथ के अंदर पोलिंग कर्मचारी की धांधली का वीडियो वायरल हो रहा है.
बूथ पर कर्मचारी की धांधली
गांव असावटी के पोलिंग बूथ पर एक कर्मचारी महिलाओं का वोट खुद डालता नजर आ रहा है. CCTV में कैद हुई तस्वीरों में साफ नजर आ रहा है कि किस तरह कर्मचारी पहले इधर-उधर देखता है और जैसे ही कोई महिला वोट डालने जाती है. वो झट से उसकी जगह जाकर वोट डाल देता है.
ये भी पढ़ें: इस बार भी नहीं टूटा 1977 का वोटिंग रिकॉर्ड, जानिए तब कितनी हुई थी वोटिंग
पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
बूथ पर कर्मचारी की इस करतूत का वीडियो जैसे वायरल हुआ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. पुलिस ने तुरंत ही मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.