फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में क्राइम ब्रांच की टीम (crime branch team in faridabad) ने जिले में बढ़ रही आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है. बता दें कि डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा के दिशा निर्देश के मद्देनजर क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर प्रभारी की टीम ने देसी कट्टा बेचने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर (Police arrested llegal weapon holder in Faridabad) लिया है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह (crime branch badarpur border) ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमल डबुआ कॉलोनी फरीदाबाद का रहने वाला है. क्राइम ब्रांच टीम ने बताया कि आरोपी को लेकर उन्हें गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद आरोपी की बड़खल चौक से धर पकड़ की गई है. फिलहाल थाना डबुआ में पुलिस ने अवैध हथियार के मुकदमे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी से पहले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिसका नाम मनोज है. पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि आरोपी कमल ने मनोज को दो हजार रुपए में देसी कट्टे को बेचा था. जिसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
बता दें कि आरोपी पर पहले से ही पांच मुकदमे दर्ज हैं. आरोपी कमल ने बताया कि वह यूपी के मथुरा जिले कि शेरगढ़ में किसी काम से गया था. वहीं उसने किसी अंजान व्यक्ति से बातों-बातों में दो हजार रुपए में देसी कट्टे को खरीद लिया था. जिसे उसने अपने दोस्त मनोज उर्फ गोलू को उतने ही रुपये में बेच दिया था. पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है.