ETV Bharat / city

फरीदाबाद में घर से शराब की बड़ी खेप बरामद, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - Police raid in Faridabad

फरीदाबाद में अवैध शराब के मुकदमे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फरीदाबाद में अवैध शराब बरामद होने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. आरोप है कि जून 2022 में ठेका खत्म हो जाने के बाद आरोपियों ने अपने घर में शराब की खेप इकट्ठा कर ली थी. जिसके बाद फुटकर में घर से शराब बेचने का काम किया जा रहा था.

Police raid in Faridabad
शराब की बड़ी खेप बरामद
author img

By

Published : Sep 11, 2022, 8:57 PM IST

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में अवैध शराब बरामद हुई है. वहीं अवैध शराब (Illegal liquor in Faridabad) के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के निर्देश के तहत कार्रवाई की गई है. एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने आरोपियों के घर पर छापा मारकर अवैध शराब बरामद की है. बता दें कि जून 2022 में ठेका खत्म होने के बाद ठेका मालिक ने अपने घर पर शराब की खेप इक्कठी कर रखी थी. एनआईटी थाने की टीम ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब, 10 पेटी बीयर व 40 केन बीयर सहित ठेका मालिक और सहायक को पकड़ा गया.

बीती शनिवार की शाम फरीदाबाद में पुलिस की रेड (Police raid in Faridabad) सामने आई. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी कर्मबीर के घर में शराब की खेप है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया. इसके बाद आरोपी के घर में तलाशी ली गई. जहां पुलिस को भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद हुई. आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 30 पेटी, 10 पेटी बीयर और 40 कैन बरामद की गई.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कर्मबीर और मुकेश का नाम शामिल है. आरोपी कर्मबीर फतेहपुर चंदेला और मुकेश एसजीएम नगर का रहने वाला है. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कर्मबीर के पास वर्ष 2020 से पार्टनरशिप में दो ठेके थे.

बता दें जून 2022 में ठेका खत्म होने के बाद अपने पार्टनर के साथ हिसाब करके आरोपी ठेके में बची हुई शराब को अपने घर ले आया था. आरोपी मुकेश ठेके पर सहायक था जो ठेके पर चाय पानी देता था. काम ना होने की वजह से आरोपी कर्मबीर आरोपी मुकेश को अपने साथ ले आया और कमीशन पर अपने पास रख लिया, जहां आरोपी मुकेश कर्मबीर शराब को ग्राहक के पास पहुंचाता था. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में शराब की अवैध तस्करी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, गाड़ी से 40 पेटी बरामद

फरीदाबाद : हरियाणा के फरीदाबाद में अवैध शराब बरामद हुई है. वहीं अवैध शराब (Illegal liquor in Faridabad) के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी एनआईटी नरेंद्र कादियान के निर्देश के तहत कार्रवाई की गई है. एनआईटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुनीता की टीम ने आरोपियों के घर पर छापा मारकर अवैध शराब बरामद की है. बता दें कि जून 2022 में ठेका खत्म होने के बाद ठेका मालिक ने अपने घर पर शराब की खेप इक्कठी कर रखी थी. एनआईटी थाने की टीम ने 30 पेटी अंग्रेजी शराब, 10 पेटी बीयर व 40 केन बीयर सहित ठेका मालिक और सहायक को पकड़ा गया.

बीती शनिवार की शाम फरीदाबाद में पुलिस की रेड (Police raid in Faridabad) सामने आई. पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि आरोपी कर्मबीर के घर में शराब की खेप है. सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वारंट जारी किया. इसके बाद आरोपी के घर में तलाशी ली गई. जहां पुलिस को भारी मात्रा अंग्रेजी शराब बरामद हुई. आरोपियों के कब्जे से अंग्रेजी शराब की 30 पेटी, 10 पेटी बीयर और 40 कैन बरामद की गई.

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कर्मबीर और मुकेश का नाम शामिल है. आरोपी कर्मबीर फतेहपुर चंदेला और मुकेश एसजीएम नगर का रहने वाला है. आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. उनके खिलाफ एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी कर्मबीर के पास वर्ष 2020 से पार्टनरशिप में दो ठेके थे.

बता दें जून 2022 में ठेका खत्म होने के बाद अपने पार्टनर के साथ हिसाब करके आरोपी ठेके में बची हुई शराब को अपने घर ले आया था. आरोपी मुकेश ठेके पर सहायक था जो ठेके पर चाय पानी देता था. काम ना होने की वजह से आरोपी कर्मबीर आरोपी मुकेश को अपने साथ ले आया और कमीशन पर अपने पास रख लिया, जहां आरोपी मुकेश कर्मबीर शराब को ग्राहक के पास पहुंचाता था. पुलिस पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपियों को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें-फरीदाबाद में शराब की अवैध तस्करी के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार, गाड़ी से 40 पेटी बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.