फरीदाबाद: जिले में इन दिनों भू-माफिया काफी सक्रिय हो गए हैं. इन्हें न तो पुलिस का खौफ है न ही किसी और चीज का डर. तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव अगवानपुर में भी लोग भू-माफियाओं से परेशान है. यहां की जमीनों पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर रखा है. जिसकी वजह से 1835 प्लॉट होल्डर अपना मकान नहीं बनवा पा रहे हैं.
जमीनों पर अवैध कब्जे से परेशान रिटायर्ड कर्मचारी
ये प्लॉट होल्डर्स उच्च सैन्य अधिकारी, आईएएस, आईपीएस और केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों से रिटायर्ड उच्चाधिकारी हैं. जो अपने प्लॉट पर अवैध कब्जे से परेशान है. सिविल कोर्ट से ऑर्डर होने और डीसी की ओर से कब्जा हटाने के आदेश के बाद भी नगर निगम, डिप्टी पुलिस कमिश्नर, डिस्ट्रिक्ट टाउन प्लानर और सब रजिस्ट्रार आज तक अवैध कब्जे को नहीं हटवा पाए.
प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा
जिसके बाद अब रिटायर्ड अधिकारियों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और धरने पर बैठक गए. रिटायर्ड कर्मचारियों ने जिला प्रशासन को पत्र सौंपकर जमीन से अवैध कब्जे हटवाने की गुजारिश की है.