फरीदाबाद: एनआईटी क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने नगर निगम कार्यालय के सामने अपने मूलभूत सुविधाओं के लिए प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने नगर निगम प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि जवाहर कॉलोनी, डबुआ कॉलोनी सहीत कई इलाकों में सीवर का ओवरफ्लो हो रहा है. वहीं लोगों को पिने के लिए नगर निगम गंदा पानी सप्लाई कर रहा है. लोगों ने नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम अगर हमारा काम नहीं किया तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शनकारी तारा बिष्ट कहती हैं कि हमारे कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो होने के कारण नाले का गंदा पानी घरों में घुस रहा है. जिसके कारण घरों में रहना दूर्भर हो गया है. नगर निगम हमसे विकास टैक्स, सफाई टैक्स जैसे कई टैक्स हर माह बटोर के ले जाता है लेकिन हमारे कॉलोनी में न कूड़ा उठाने वाला आता है और ना ही साफ पानी की सप्लाई होती है. तारा ने बताया कि हमें जो पानी सप्लाई की जाती है उसमें से बदबू आती है.
इसे भी पढ़ें: हिसार में सर्व कर्मचारी संघ का प्रदर्शन, सरकार पर लगाया तानाशाही करने का आरोप
उन्होंने कहा कि कॉलोनी से कूड़ा उठाने वाली एक गाड़ी आती थी जिसको पिछले कई महीनों से बंद कर दिया गया है. जिसके कारण रोड़ पर कूड़े का पहाड़ इकठ्ठा हो गया है. कॉलोनी में चारों तरफ गंदगी के अंबार होने से बीमारियां फैल रही हैं लेकिन नगर निगम सो रहा है. इस सोए हुए नगर निगम को जगाने के लिए ही हम यहां प्रदर्शन कर रहे हैं.
वहीं एक दूसरा प्रदर्शनकारी ने बताया कि नगर निगम को हमने बार-बार अपने परेशानियों से अवगत कराया लेकिन निगम की कुंभकर्णीय निंद टूटने का नाम नहीं ले रही है. जिसके कारण हमने प्रदर्शन करने का निर्णय लिया.